एशियन गेम्स के इतिहास में भारत ने 2018 यानी जकार्ता में खेले गए पिछले सीजन में ही 70 पदक जीते थे। जकार्ता में भारत ने 16 गोल्ड, 23 सिल्वर, 31 ब्रॉन्ज के साथ कुल 70 पदक अपने नाम किए थे। वहीं, इस सीजन के 11वें दिन की शुरुआत में ही भारत ने अपने रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। भारत के पास अब 16 गोल्ड, 26 सिल्वर और 29 ब्रॉन्ज मेडल समेत कुल 71 पदक हैं।
35 किमी रेस वॉक में भारत ने जीता ब्रॉन्ज
मंजू रानी और राम बाबू ने 35 किमी रेस वॉक मिक्स्ड टीम इवेंट में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है। वहीं, तीरंदाजी में भारत के लिए ज्योति और ओजस ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है।
विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा से आज फिर बड़ी उम्मीद
आज ही विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा पुरुष भाला फेंकने उतरेंगे तो लवलीना की 75 किग्रा मुक्केबाजी वर्ग के फाइनल में चीन की ली कियान से बोरगोहेन में भिड़ंत होगी।