bell-icon-header
क्रिकेट

BCCI का बड़ा फैसला, पहली बार टीम इंडिया खेलेगी एशियन गेम्‍स, जानें कब होगा क्रिकेट का ये मेगा इंवेट

Indian Cricket Team in Asian Games 2023 : एशियन गेम्‍स 2023 का आयोजन साल के आखिर में चीन के हांग्जू में किया जाएगा। बीसीसीआई ने इस बार एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेट टीमों को भेजने का निर्णय लिया है। इसी महीने के अंत तक खिलाडि़यों की सूची जारी की जाएगी।

Jun 24, 2023 / 10:57 am

lokesh verma

BCCI का बड़ा फैसला, पहली बार टीम इंडिया खेलेगी एशियन गेम्‍स, जानें कब होगा क्रिकेट का ये मेगा इंवेट।

Indian Cricket Team in Asian Games 2023 : एशियन गेम्‍स 2023 का आयोजन साल के आखिर में चीन के हांग्जू में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से इसको लेकर बड़ा अहम फैसला लिया गया है। बीसीसीआई ने इस बार एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेट टीमों को भेजने का निर्णय लिया है। दरअसल, एशियन गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा। सबसे बड़ी समस्‍या यह है कि जिस समय एशियन गेम्स का आयोजन होगा, उसी दौरान भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई पुरुष बी टीम को एशियन गेम्स में भेजेगा।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई एशियन गेम्‍स में महिलाओं की प्रमुख टीम भेजेगा और पुरुषों की भी एक एक मजबूत टीम भेजी जाएगी। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्‍टूबर तक आयोजित किए जाएंगे। जबकि वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक आयोजित हो सकता है। बीसीसीआई इसी महीने के अंत तक एशियन गेम्‍स के लिए खिलाड़ियों की सूची भेजेगा।

बीसीसीआई ने 2010 और 2014 में नहीं भेजी थी कोई टीम

बता दें कि 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट भी शामिल था। लेकिन, बीसीसीआई ने पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को नहीं भेजा था। इस बार क्रिकेट को चीन के हांग्जू में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। जबकि 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल नहीं था।

यह भी पढ़ें

सरफराज खान को टीम इंडिया में नहीं चुनने पर भड़के गावस्‍कर



पिछले साल भारतीय महिला टीम ने जीता था सिल्‍वर

इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट के इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया में ऑटो ड्राइवर के बेटे का चयन, सिलेक्‍ट होने के बाद दिया बड़ा बयान

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI का बड़ा फैसला, पहली बार टीम इंडिया खेलेगी एशियन गेम्‍स, जानें कब होगा क्रिकेट का ये मेगा इंवेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.