बल्लेबाजी से जीता लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल-
कहा जाता है कि बड़ा खिलाड़ी वो होता है जो बड़े मैच में परफॉर्म करें। लिट्टन दास ने आज फाइनल मुकाबले में शतक जमाते हुए खुद को बड़े खिलाड़ियों की लिस्ट में स्थापित कर लिया है। अपनी बल्लेबाजी से लिट्टन ने आज लाखों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीता। लेकिन बांग्लादेश के इस हिंदू बल्लेबाज को अपने हिंदू होने के कारण अपने ही देश में ट्रोल होना पड़ा था।
मां दुर्गा के भक्त हैं लिट्टन दास-
आपको बता दें बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज लिट्टन दास मां दुर्गा के बड़े भक्त हैं। आप जानते हैं कि बंगालियों का सबसे बड़ा त्योहार दुर्गापूजा होता है। नवरात्री के दौरान पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पुराने पूर्वी बंगाल (बांग्लादेश) में रह रहे बंगाली मूल के लोग खुल कर पूजा-पाठ करते हैं और जश्न मनात है। लेकिन बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू बंगालियों की स्थिति काफी खराब है।
जब जमकर हुए ट्रोल हुए थे लिट्टन-
बांग्लादेश में रह रहे हिंदूओं को हीन भावना से देखा जाता है। उनके साथ शोषण की खबरें बराबर मीडिया में आती रहती है। दुर्गा पूजा के दौरान लिट्टन दास ने 2015 में एक तस्वीर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट की थी। जिसके चलते उन्हें खूब ट्रोल किया गया था। दुर्गा पूजा के मौके पर लिट्टन दास ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मां दुर्गा की फोटो पोस्ट की थी, जिसके बाद कई लोगों ने उन्हें बुरा-भला कहा था।