पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत बनाम पाकिस्तान के मुकाबले ग्रुप राउंड में 2 सितंबर को दांबुला में खेला जा सकता है। एशिया कप 2023 में कुल 6 टीम हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल की टीम 3-3 टीमों के 2 ग्रुप में खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष चार टीम सुपर-4 खेलेंगी। भारत और पाकिस्तान दोनों सुपर-4 पहुंचती हैं तो दोनों के बीच 10 सितंबर को मैच खेला जा सकता है।
19 जुलाई को हो सकता शेड्यूल का ऐलान
रिपोर्ट की मानें तो एशिया कप 2023 का शेड्यूल 19 जुलाई को जारी किया जा सकता है। यदि भारत और पाकिस्तान फाइनल में पहुंचते हैं तो 17 सितंबर को फिर दोनों टीम आमने-सामने होंगी। इस तरह 15 दिन में दोनों टीमों के बीच 3 मुकाबले देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें
राहुल द्रविड़ की जगह ये दिग्गज बनेगा भारतीय टीम का नया कोच
पिछली बार भारत नहीं पहुंच सका था फाइनल में
बता दें कि एशिया कप 2022 में भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। पिछली बार भारत और पाकिस्तान के बीच 2 मैच खेले गए थे। दोनों को एक-एक मैच में जीत हासिल हुई थी। पिछली बार फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेला गया था, जिसमें श्रीलंका ने खिताब पर कब्जा जमाया था। इस बार भारत को प्रमुख दावेदार माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें