क्रिकेट

Asia Cup 2023 Points Table: ग्रुप-ए से भारत-पाक सुपर-4 में तो ग्रुप बी में फंसा पेंच, जानें प्‍वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Asia Cup 2023 Points Table Update : एशिया कप 2023 के तहत फिलहाल ग्रुप्‍स में मुकाबले खेले जा रहे हैं। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्‍तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है तो ग्रुप बी में पेंच फंसा हुआ है।

Sep 05, 2023 / 08:55 am

lokesh verma

एशिया कप की प्‍वाइंट्स टेबल का ताजा हाल।

Asia Cup 2023 Points Table Update : एशिया कप 2023 के तहत अभी तक कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्‍तान और नेपाल की टीम है। वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका और बांग्‍लादेश के अलावा अफगानिस्‍तान की टीम है। ग्रुप ए से भारत और पाकिस्‍तान ने सुपर-4 में जगह बना ली है तो ग्रुप बी में अभी पेंच फंसा हुआ है। आइये जानते हैं प्‍वाइंट्स टेबल का ताजा हाल।


बता दें ग्रुप स्टेज के दौरान दोनों ग्रुप से टॉप-2 टीम को सुपर-4 में पहुंचेंगी। इसके बाद राउंड रॉबिन खेला जाएगा। जहां हर टीम को अन्य तीन टीमों के विरूद्ध 1-1 मुकाबला खेलने को मिलेगा। सुपर-4 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली दो टीम फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को कोलंबो में खेला जाना है। आइए जानते हैं एशिया कप 2023 की प्वेइंट्स टेबल का ताजा हाल।

एशिया कप 2023 ग्रुप-ए प्‍वाइंट्स टेबल

टीममैचजीतहारटाई/नो रिजल्‍टप्‍वाइंट्सनेट रन रेट
पाकिस्‍तान21013+4.760
भारत21013+1.028
नेपाल20200-3.572


एशिया कप 2023 ग्रुप-बी प्‍वाइंट्स टेबल

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2023 Points Table: ग्रुप-ए से भारत-पाक सुपर-4 में तो ग्रुप बी में फंसा पेंच, जानें प्‍वाइंट्स टेबल का ताजा हाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.