बता दें कि नेपाल की टीम ने एसीसी प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया है। नेपाल की टीम में रोहित पौडेल, कुशल मल्ला जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं तो संदीप लमिछाने जैसे घातक गेंदबाज भी हैं। नेपाल ने एसीसी कप के अपने चार मैचों में तीन मुकाबलों में जीत हासिल की। जबकि कुवैत के खिलाफ सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया था। टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर नेपाल ने फाइनल में प्रवेश किया और यूएई को हराकर खिताब के साथ एशिया कप का टिकट हासिल किया।
इन टीमों को धूल चटा चुकी है नेपाली टीम
वनडे इंटरनेशनल में नेपाली टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने अच्छी-अच्छी टीमों को परास्त किया है। नेपाल ने यूएई, नीदरलैंड्स और स्कॉटलैंड को हराया है। 2018 से अब तक नेपाल और यूएई के बीच कुल 15 वनडे खेले जा चुके हैं, जिसमें नेपाल ने 9 जीते हैं। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए तीन मैच में से एक में नेपाल ने जीत हासिल की थी।
यह भी पढ़ें
Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया से मिले ऋषभ पंत, जमकर वायरल हो रही फोटो
पाकिस्तान टीम स्क्वाडअब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह और शाहीन अफरीदी।
नेपाल टीम स्क्वाड
रोहित पौडेल (कप्तान), महामद आसिफ शेख, कुशल भुर्टेल, ललित राजबंशी, भीम शर्की, कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन कुमार झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतीश जीसी, किशोर महतो, संदीप जोरा , अर्जुन सऊद, श्याम ढकाल।
यह भी पढ़ें