दरअसल, पीसीबी ने अमेरिका में टी20 लीग में खेलने वाले 15 से ज्यादा खिलाड़ियों को नोटिस भेजा है। क्योंकि ये खिलाड़ी बोर्ड की एनओसी के बिना टूर्नामेंट में उतरे थे। इनमें कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी शामिल हैं। वहीं कुछ खिलाड़ियों का दावा है कि उन्हें अमरीका की नागरिकता मिल चुकी है। इसलिए एनओसी लेने की आवश्यकता नहीं है। पीसीबी ने जब इनके राष्ट्रीय टीम या घरेलू टीम में फैसले को लेकर नागरिकता के दस्तावेज मांगे तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।
इन खिलाडि़यों ने पीसीबी से नहीं ली एनओसी
दरअसल, हाल ही में ह्यूस्टन आयोजित ओपन टूर्नामेंट के लिए सोहेब मकसूद, अरशद इकबाल, जीशान अशरफ, अली शफीक, इमाद बट, उस्मान शेनवारी, आरिश अली, हुसैन तलत, उम्मेद आसिफ, मुख्तार अहमद, नौमान अनवर और सैफ बदर ने पीसीबी से एनओसी नहीं ली थी। इसी तरह फिलहाल खेली जा रही माइनर लीग के लिए सलमान अरशद, मुसादिक अहमद, अली नासिर, हुसैन तलत और इमरान खान जूनियर ने भी बोर्ड से अनुमति नहीं ली।
यह भी पढ़ें
भारत की आयरलैंड से कब और कहां होगी भिड़ंंत? यहां फ्री में उठाइए लाइव मैच का लुत्फ
10 हजार डॉलर में मिलती है एनओसी
बता दें कि पीसीबी ने विदेशी लीग में खेलने वाले खिलाडि़यों को पहले एनओसी देने के लिए 10 हजार डॉलर की शर्त रखी थी। ये राशि खिलाड़ी को नहीं, बल्कि उनकी टीम को वहन करनी होती है। किसी टीम को अगर एक खिलाड़ी के लिए एनओसी मिल जाती है तो वे दूसरे खिलाड़ी के साथ अनुबंध करते हैं। इसके लिए उन्हें अतिरिक्त 10 हजार डॉलर देने होते हैं।
यह भी पढ़ें