दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप के लिए अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और चयन के लिए भी उबलब्ध हैं। नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोच केएल राहुल की रिकवरी से बेहद खुश हैं। केएल राहुल एशिया कप के साथ वर्ल्ड कप में मध्यक्रम बल्लेबाजी को मजबूती दे सकते हैं। इसके साथ ही वह विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाल सकते हैं।
वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग संभाल सकते हैं केएल राहुल
वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से अभी टीम इंडिया में विकेटकीपर के साथ मध्यक्रम बल्लेबाज की कमी खल रही है। इस कमी को ऋषभ पंत पूरी कर सकते थे, लेकिन अभी वह पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसलिए इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को केएल राहुल बखूबी निभा सकते हैं। वनडे वर्ल्ड कप में राहुल टीम इंडिया के विकेटकीपर हो सकते हैं। वह लंबे समय से वनडे फॉर्मेट में मिडिल ऑर्डर के साथ विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
कटेगा सैमसन का पत्ता
केएल राहुल की वापसी के बाद संजू सैमसन का पत्ता कटना तय है। केएल राहुल के साथ दूसरे विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन की भी स्क्वॉड में जगह पक्की मानी जा रही है। वहीं, रवींद्र जडेजा के साथ अक्षर पटेल भी बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल हो सकते हैं। तेज गेंदबाजी विभाग की अगुवाई जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर निभा सकते हैं। स्पिनर्स के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को भी मौका मिल सकता है।
दिग्गज की भविष्यवाणी, बोले- ये खिलाड़ी नहीं खेला तो वर्ल्ड कप हार जाएगा भारत
एशिया कप 2023 के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।