वसीम अकरम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कोलंबो में रातभर में रुक-रुककर बारिश होती रही, लेकिन अब मौसम साफ है। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं और हवा भी चल रही है। अभी तो मौसम अच्छा है, लेकिन देखते हैं कि मैच शुरू होने तक क्या होता है। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि ये काफी निराशाजनक है, लेकिन मौसम को कंट्रोल नहीं किया जा सकता है। उम्मीद है मौसम अच्छा हो जाए और आप अच्छा क्रिकेट एंजॉय करें।
महज 24.1 ओवर का खेल ही सका
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोर बोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन टांग दिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। आज रिजर्व डे पर इससे आगे मुकाबला खेला जाएगा।