मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज भारत बनाम पाकिस्तान के महामुकाबले के दौरान कैंडी में 80 से 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच कम ओवर का भी हो सकता है, अगर अधिक बारिश हुई तो ये मैच रद्द भी हो सकता है। अगर ये मैच रद्द या फिर कम से कम कितने ओवर का खेला जा सकता है? आइए जानते हैं क्या नियम हैं?
कब लागू होगा DLS नियम?
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले महामुकाबले परिणाम पाने के लिए दोनों ही टीमों को 20-20 कम से कम खेलने ही होंगे। नियमानुसार, वनडे मैच में डकवर्थ लुईस के आधार पर परिणाम के लिए दोनों टीमों का 20-20 ओवर खेलना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान ने पहले ही किया प्लेइंग का 11 ऐलान, इनको मिला मौका
मैच रद्द हुआ तो ये टीम पहुंचेगी सुपर-4 में
वहीं, अगर दोनों टीम के 20-20 खेलने से पहले बारिश से मैच रुकता है और इंतजार के बाद भी तय समय पर शुरू नहीं होता तो मैच रेफरी दोनों टीमों के कप्तानों की सहमति के साथ मैच रद्द कर देंगे। ऐसे में दोनों टीमों के खाते में 1-1 अंक जुड़ जाएगा। अगर ये मैच रद्द होता है तो पाकिस्तान की टीम 3 अंक के साथ सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
यह भी पढ़ें