यहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी के अधिकार पाकिस्तान के पास है। यही से इस विवाद की प्रमुख जड़ है। इसी वजह से बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था।
पीसीबी की ओर से पहले तो इस पर आपत्ति जताते हुए धमकी दी गई थी कि वह भी वनडे वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी की टीम को भारत के दौरे पर नहीं भेजेंगे। हालांकि बीसीसीआई के सख्त रुख को देखते हुए पीसीबी हाईब्रिड मॉडल का फॉर्मूला निकाल भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का विकल्प दिया, लेकिन बीसीसीआई ने उसे भी नकार दिया।
श्रीलंका को मेजबान बनाने की तैयारी
दरअसल, टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, एशिया कप में हिस्सा लेने वाली सभी टीम पाकिस्तान के बगैर ही खेलने को राजी हो गई हैं। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि एशिया क्रिकेट काउंसिल ने श्रीलंका को मेजबान बनाने की तैयारी भी कर ली है। अब पाकिस्तान खेलना चाहता है तो उसे श्रीलंका में खेलना होगा। अगर वह नहीं मानता तो उसे एशिया कप से बाहर रहना होगा।
यह भी पढ़ें
WTC फाइनल से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक जानें टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
वर्ल्ड कप तक पहुंची विवाद की आंच
एशिया कप के विवाद आंच भारत की सरजमीं पर खेले जाने वाले वर्ल्ड कप तक भी पहुंच गई है। पाकिस्तान लगातार ये धमकी दे रहा है कि एशिया कप उसकी जमीन पर नहीं होगा तो वह उसके साथ ही वर्ल्ड कप का भी बहिष्कार करेगा। हालांकि आईसीसी चेयरमैन पीसीबी को ऐसा कोई कदम नहीं उठाने की हिदायत दे रहे हैं। पीसीबी अगर नहीं मानता तो उस पर आईसीसी कड़ी कार्रवाई कर सकता है।
यह भी पढ़ें