दरअसल, एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। लेकिन, यह टूर्नामेंट कहां और किसकी मेजबानी में खेला जाएगा, इसको लेकर तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो सकी है। अगले कुछ दिनों में इसकी तस्वीर साफ होने की उम्मीद है। बीसीसीआई और पीसीबी के बीच वेन्यू को लेकर विवाद कायम है। पीसीबी चेयरमैन हाईब्रिड मॉडल का प्रस्ताव एशियन क्रिकेट काउंसिल के सामने रख चुके हैं। जबकि बीसीसीआई इसे भी ठुकरा चुका है। अब देखने वाली बात ये होगी एशियन क्रिकेट काउंसिल क्या फैसला लेती है।
बीसीसीआई के अधिकारी ने दिया ये बड़ा बयान
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इनसाइड स्पोर्ट्स का बताया कि एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान करे, इसकी कोई संभावना नहीं है। हम चैंपियंस ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर कराने के लिए भी आईसीसी के पास जाएंगे। उन्होंने बताया कि एशिया कप की मेजबानी श्रीलंका कर सकता है। इस पर आखिरी फैसला एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठग में ही होगा। यहां बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास है।
यह भी पढ़ें
WTC फाइनल छोड़ शादी के बंधन में बंधे ऋतुराज गायकवाड़, देखें वायरल तस्वीरें
पाकिस्तान ने ठुकराया श्रीलंका का प्रस्ताव
गौरतलब हो कि पीसीबी भी पहले ही साफ कह चुका है कि एशिया कप की मेजबानी उनके पास है, अगर पूरे टूर्नामेंट को बाहर शिफ्ट किया गया तो वह इसका बहिष्कार करेगा। वहीं, श्रीलंका एशिया कप की मेजबानी की इच्छा जता चुका है। यही कारण है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के वनडे सीरीज खेलने के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है।
यह भी पढ़ें