इसके बाद विराट कोहली को वेस्टइंडीज और जिंबाब्वे दौरे पर आराम दिया गया है। अब विराट कोहली एशिया कप 2022 में खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें कि इस बार एशिया कप श्रीलंका की मेजबानी में 27 अगस्त से यूएई में होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान बांग्लादेश के अलावा एक टीम क्वालिफिकेशन राउंड के बाद शामिल होगी। लेकिन इससे पहले सौरव गांगुली का बयान काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि ‘उन्हें (Virat Kohli) प्रैक्टिस करने दीजिए, उन्हें अपने मैच खेलने दीजिए। वह एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे, वह शतक नहीं बना पा रहे हैं और मुझे यकीन है कि वह एशिया कप में अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ लय में नजर आएंगे और भारत के लिए शतक लगाएंगे।’
यह भी पढ़ें
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान ने किया टीम का ऐलान, हार्दिक पांड्या के दोस्त को मिली जगह
Can Virat Kohli Make Century in Asia Cup 2022?सौरव गांगुली ने स्पोर्ट्स तक को दिए अपने इंटरव्यू में कहा है कि ‘उन्हें (Virat Kohli) प्रैक्टिस करने दीजिए, उन्हें अपने मैच खेलने दीजिए। वह एक बहुत बड़े खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए काफी रन बनाए हैं। मुझे उम्मीद है कि वह वापसी करेंगे, वह शतक नहीं बना पा रहे हैं और मुझे यकीन है कि वह एशिया कप में अपनी खराब फॉर्म को पीछे छोड़ लय में नजर आएंगे और भारत के लिए शतक लगाएंगे।’
यह भी पढ़ें