क्रिकेट

Asia Cup 2022: रवि शास्त्री का राहुल द्रविड़ पर बड़ा बयान, कहा पेरासिटामोल लेते ही हो जाएंगे ठीक

Asia Cup 2022: एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम को तब झटका लगा जब हेड कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 पाए गए और अब राहुल के को पॉजिटिव होने के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है।

Aug 24, 2022 / 05:29 pm

Mohit Kumar

Rahul Dracid and Ravi Shastri

Asia Cup 2022 /strong>: एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा, कुल 6 टीमें इस बार एशिया कप में खेलती हुई नजर आएंगी। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के अलावा छठी टीम क्वालिफिकेशन नाम के थ्रू जुड़ेगी। वही एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय टीम की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को भारतीय टीम एशिया कप के लिए दुबई रवाना हो चुकी है लेकिन टीम के साथ राहुल द्रविड़ नहीं जा पाए। वजह बताई जा रही है वह कोविड पॉजिटिव हो गए हैं। इस वजह से वह टीम के साथ दुबई के लिए उड़ान नहीं भर सके। लेकिन अब राहुल द्रविड़ की इस बीमारी पर पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बयान दिया है
रवि शास्त्री ने राहुल पर दिया बड़ा बयान

भारतीय टीम के कोच है पूर्व हेड कोच और कमेंटेटर रवि शास्त्री ने राहुल द्रविड़ के कोविड पॉजिटिव हो जाने के बाद मंगलवार को एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ‘पहले तो मैं यह कहूंगा कि याब इसे कोरोना मत कहो, यह एक फ्लू रह गया है। वह पेरासिटामोल दवाई खाकर ठीक हो जाएगा। उम्मीद है कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच से पहले वह टीम के साथ होगा।’

यह भी पढ़ें

बाबर आज़म ने प्यार किया, शादी का वादा किया लेकिन मुकर गया!

रवि शास्त्री के बयान के बाद क्रिकेट फैंस को राहत तो जरूर मिली होगी लेकिन अच्छी खबर यह है कि बीसीसीआई मैनेजमेंट राहुल द्रविड़ की नेगेटिव कोविड रिपोर्ट आने के बाद उन्हें टीम के साथ जोड़ने के लिए दुबई भेजेगी। बता दें कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में 18 सदस्यी टीम एशिया कप के लिए रवाना हो चुकी है जबकि कुछ खिलाड़ी वेस्टइंडीज से सीधे दुबई के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें

एशिया कप में विराट कोहली के बल्ले से निकलेंगे रन

एशिया कप के लिए भारतीय टीम:

Team India for Asia Cup 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुडा, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान।

Hindi News / Sports / Cricket News / Asia Cup 2022: रवि शास्त्री का राहुल द्रविड़ पर बड़ा बयान, कहा पेरासिटामोल लेते ही हो जाएंगे ठीक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.