अपने बयान से पलटे कपिल देव
भारत के लिए 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने एएनआई (ANI) से बातचीत में कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है ‘मैं कोहली की फॉर्म को लेकर फिक्रमंद नहीं हूं। उन्हें टीम में दोबारा देख कर खुशी हो रही है। मैंने कुछ शॉट देखे, जिन से काफी असर पड़ा। मैं चाहता हूं कि वह और सहज होकर बल्लेबाजी करें, वह वापसी कर रहा है और अच्छा लग रहा है। पहले ओवर में उन्हें किस्मत का साथ मिला लेकिन असल बात यह थी कि वह क्रीज पर मौजूद थे और खेल रहे थे। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है यही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।
भारत के लिए 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव ने एएनआई (ANI) से बातचीत में कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है ‘मैं कोहली की फॉर्म को लेकर फिक्रमंद नहीं हूं। उन्हें टीम में दोबारा देख कर खुशी हो रही है। मैंने कुछ शॉट देखे, जिन से काफी असर पड़ा। मैं चाहता हूं कि वह और सहज होकर बल्लेबाजी करें, वह वापसी कर रहा है और अच्छा लग रहा है। पहले ओवर में उन्हें किस्मत का साथ मिला लेकिन असल बात यह थी कि वह क्रीज पर मौजूद थे और खेल रहे थे। मुझे उनका एटीट्यूड पसंद है यही उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग बनाता है।
यह भी पढ़ें
इन क्रिकेटरों ने दी गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं, पढ़िए किसने क्या कहा
एशिया कप 2022 शुरू होने से पहले विराट कोहली की फॉर्म पर सवाल उठाने वाले कपिल देव ने ANI को दिए इंटरव्यू में विराट कोहली पर नरमी दिखाई है। बता दें कि आज भारत का सामना एशिया कप 2022 के चौथे मुकाबले में हांगकांग से होगा। इस मुकाबले में एक बार फिर क्रिकेट फैंस को विराट कोहली के बल्ले से एक शानदार पारी की उम्मीद कर रहे होंगे। वहीं इस मैच से पहले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर महेश तीक्ष्ण ने अंदाजा लगाया है कि विराट कोहली हांगकांग के खिलाफ शतक लगा सकते हैं। यह भी पढ़ें