आकिब जावेद ने एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान के मैच से पहले पाक टीवी से बातचीत करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की समस्या मिडिल ऑर्डर बैटिंग है। अगर टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी है तो ओपनर बल्लेबाजों को जल्दी पवेलियन भेजना होगा। हालांकि पाकिस्तान के पास मिडिल ऑर्डर में फखर जमान, शादाब खान और हैदर अली जैसे बल्लेबाज हैं लेकिन इस तिकड़ी पर अभी इतना भरोसा नहीं किया जा सकता जितना कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पर ओपनर के तौर पर किया जाता है।
5 बल्लेबाज जिन्होंने एशिया कप में बनाए सबसे ज्यादा रन
बता दें कि आकिब जावेद का यह बयान काफी मायने में टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आखिरी बार जब दोनों टीमें T20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी तो पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की थी। भारत से मिले 152 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की शानदार पारी की बदौलत 10 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। साथ ही वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराने का अपना सपना भी पूरा किया था।वनडे सीरीज से पहले जिंबाब्वे के खिलाड़ी ने भरी हुंकार, कहा टीम इंडिया हारेगी
Asia Cup 2022 Full Schedule:पहला मैच – 27 अगस्त – श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान
दूसरा मैच – 28 अगस्त – भारत बनाम पाकिस्तान
तीसरा मैच – 30 अगस्त – बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
चौथा मैच – 31 अगस्त – भारत बनाम क्वालीफायर
छठा मैच – 2 सितंबर – पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर
सातवां मैच – 3 सितंबर – बी1 बनाम बी2
आठवां मैच – 4 सितंबर – ए1 बनाम ए2
नौवां मैच – 6 सितंबर – ए1 बनाम बी1
दसवां मैच – 7 सितंबर – ए2 बनाम बी2
11वां मैच – 8 सितंबर – ए1 बनाम बी2
12वां मैच – 9 सितंबर – बी1 बनाम ए2
फाइनल मैच – 11 सितंबर – 1st सुपर 4 बनाम 2nd सुपर 4 टीम