15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asia Cup: जानें कैसी दिखती थी 2018 एशिया कप में भारतीय टीम, रोहित की कप्तानी में धोनी ने खेला था क्रिकेट

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त से होने वाले श्रीलंका और अफगानिस्तान के मैच से होने जा रही है। वहीं भारत का मुकाबला 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा। लेकिन क्या आपको पता है साल 2018 में जब एशिया कप हुआ था तो उस समय भारतीय टीम में कौन-कौन से खिलाड़ी थे?

2 min read
Google source verification
Asia Cup 2018

Asia Cup 2018

Asia Cup: एशिया कप 2022 इस बार श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में खेला जाएगा। इस बार यह टूर्नामेंट T-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और एशिया कप 27 अगस्त से यूएई में शुरू होने के लिए एकदम तैयार है। हालांकि इससे पहले एशिया का सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट श्रीलंका में होना था लेकिन आर्थिक हालातों के चलते इसे यूएई शिफ्ट करने का फैसला लिया गया। एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम की अभी घोषणा नहीं हुई है जबकि पाकिस्तान ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है।

खैर हम आपको इस आर्टिकल में एशिया कप 2018 में भारतीय टीम के खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में उस समय भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी जबकि विराट कोहली किसी पर्सनल वजह से टूर्नामेंट नहीं खेल सके थे। साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टूर्नामेंट खेला था

आपको बता दें कि साल 2018 में जब आखिरी बार एशिया कप हुआ था तो यह 50 ओवर फॉर्मेट में खेला गया था। साल 2018 में भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था। भारत ने फाइनल मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था और बांग्लादेश लिटन दास के 121 रनों की बदौलत 222 रन बनाने में कामयाब रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा के 48 और दिनेश कार्तिक के 37 रनों की बदौलत इस मैच को 3 विकेट से जीत लिया था।

यह भी पढ़ें : T-20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल की जगह उपकप्तान बन सकतें है हार्दिक पांड्या

फाइनल मुकाबला एकदम रोमांच पर पहुंच गया था, एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट को जीत जाएगी। लेकिन अंत में केदार जाधव क्रीज पर डटे रहे और भारत को मैच जिता कर ही वापस लौटे। फाइनल मैच में बांग्लादेश के लिटन दास मैन ऑफ द मैच बने थे जबकि शिखर धवन को पूरी सीरीज में 342 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया था।

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया

एशिया कप 2018 में भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, खलील अहमद, यूज़वेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, सिद्धार्थ कॉल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केएल राहुल, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर