टॉफी थामी तस्वीरें खिचवाई-
अवार्ड सेरेमनी के दौरान जैसे ही रोहित शर्मा को ट्रॉफी थमाई गई, उसके तुरंत बाद रोहित ने ट्रॉफी खलील अहमद को दे दी। इसके बाद पूरे सेरेमनी के दौरान ट्रॉफी ज्यादातर समय खलील अहमद के हाथों में भी दिखी। इस दौरान विनर टीम की फोटोग्रॉफी भी की गई। साथ ही बाद में खलील ने अकेले ट्रॉफी के साथ भी तस्वीरें क्लिक करवाई।
खलील को ट्रॉफी थामे देख राजस्थान में खुशी-
अपने राज्य के एक उदीयमान क्रिकेटर के हाथों में ट्रॉफी देख राजस्थान के क्रिकेट प्रेमियों में जश्न का माहौल है। राज्यस्तरीय क्रिकेट में खलील के साथ खेल चुके एक क्रिकेटर ने बताया कि खलील के हाथों में ट्रॉफी देख कर हमसब काफी खुश है। बताते चले कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब जीत के बाद युवा क्रिकेटर को ट्रॉफी थमाई गई हो। पहले भी भारतीय टीम जब भी कोई टूर्नामेंट जीतती है तो टीम के सबसे युुवा क्रिकेटर को ट्रॉफी थमाई जाती है।
जमकर मनाया गया जश्न-
जीत के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न भी मनाया। जश्न के दौरान सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में एक साथ दिखे। जश्न का ये सिलसिला देर रात तक चलता रहा। बताते चले कि यह भारतीय टीम की एशिया कप के फाइनल में सातवीं जीत है। इससे पहले भारत ने साल 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप का खिताब जीता था।
बांग्लादेश ने जीता दिल-
बांग्लादेश की टीम भले ही खिताब जीतने से महरूम रह गई हो लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन बांग्लादेशी क्रिकेटरों ने दिखाया उससे उन्होंने करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया। बांग्लादेश की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंच कर खिताब से चूक गई। 2016 में खेले गए पिछले संस्करण में भी भारत ने बांग्लादेश को ही मात देकर ट्रॉफी उठाई थी।