कराची टेस्ट : नौमान, फवद की बदौलत पाकिस्तान ने द. अफ्रीका को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की
राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 154 रन बनाए थे और तमिलनाडु ने इस लक्ष्य को 18.4 ओवरों में तीन विकेट पर 158 रन बनाकर हासिल कर लिया। उसकी ओर से नरेंद्र जगदीसन ने 28 रनों का योगदान दिया। इससे पहले, तेज गेंदबाज एम. मोहम्मद ने चार विकेट लिए और उनकी इस शानदार गेंदबाजी की मदद से तमिलनाडु ने राजस्थान को कम स्कोर पर रोक दिया। कप्तान अशोक मेनारिया 51 रन बनाकर राजस्थान के सर्वोच्च स्कोरर रहे।
एंजियोप्लास्टी के बाद सौरव गांगुली की हालत स्थिर
संक्षिप्त स्कोर: राजस्थान 20 ओवर में 154/9 विकेट (अशोक मेनारिया 51, अरिजीत गुप्ता 45; एम. मोहम्मद 4/24) तमिलनाडु से 18.4 ओवर में 158/3 विकेट से हार गए (अरुण कार्तिक 89 नाबाद, नरेंद्र जगदीसन 28; तनवीर उल हक 1/22)।