अर्शदीप ने इस मैच में मात्र 2 ओवर फेंके और 5 नो बॉल डालीं। उन्होंने मैच का दूसरा ओवर किया और उसमें 19 रन लुटाये। अर्शदीप ने पहली 5 गेंद पर 5 रन दिये। लेकिन फिर नो बॉल की हैट्रिक लगा दी और उस आखिरी गेंद पर 14 रन दिये।
अक्षर-सूर्या की तूफानी पारियां हुईं बेकार, श्रीलंका ने भारत को 16 रन से हराया
इतना ही नहीं इसके बाद अर्शदीप ने 19वां ओवर डाला। यहां भी भारतीय गेंदबाज लय में नहीं दिखा और चौथी और पांचवीं गेंद नो बॉल डाल दी। अर्शदीप सिंह के इस ओवर में भी श्रीलंका के बल्लेबाजों ने खराब गेंदबाजी का फायदा उठाते हुए 18 रन लूट लिए।
इस तरह अर्शदीप ने मात्र 2 ओवर में 18.50 की इकॉनमी से 37 रन दिये और कोई विकेट हासिल नहीं किया। इसी के साथ वे भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 सबसे ज्यादा नो बॉल फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप ने अपने 6 महीने के करियर में अबतक 74.1 ओवर में 12 नो बॉल डाली हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल का नाम आता है। बुमराह ने 213.5 ओवर में 8 और चहल ने 267 ओवर में 5 नो बॉल फेंकी हैं।
अर्शदीप ने लगाई ‘नो बॉल’ की झड़ी, सोशल मीडिया में जमकर हुए ट्रोल
अर्शदीप सिंह की ऐसी खराब गेंदबाजी देखने के बाद मैदान पर मौजूद कप्तान हार्दिक पांड्या भी अपना आपा खो बैठे और उन्होंने इस गेंदबाज को गुस्से से जमकर घूरा। इससे पहले पिछले साल एशिया कप में हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ ही उन्होंने एक ओवर में 2 नोबॉल डाली थीं।