क्रिकेट

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हुए मोहम्मद शमी तो इन 3 गेंदबाजों में से किसी एक को मिल सकता है मौका

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट से उबरने के बाद मैदान पर वापसी कर चुके हैं लेकिन इंटरनेशनल मैच के लिए अब तक NCA ने उन्हें हरी झंड़ी नहीं दी है।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 06:13 pm

Vivek Kumar Singh

Champions Trophy 2025: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में मिली हार को भुलाकर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से नई शुरुआत करने के लिए तैयार है। टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज में उन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखा जा सकता है, जो चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं। जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होगा। इस दौरान सबकी नजरें मोहम्मद शमी के सेलेक्शन पर टिकी हैं। अगर वह पूरी तरह फिट नहीं होते हैं तो फिर कौन से गेंदबाज हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
मोहम्मद शमी वनडे क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के बाद से भारत के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। इस आईसीसी टूर्नामेंट के बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी और चोट से उबरने के बाद अपनी घरेलू टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कहर भी बरपाया था। इसके बाद उम्मीद जगी कि उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और कप्तान रोहित शर्मा ने साफ कर दिया है कि मोहम्मद शमी जब तक पूरी तरह फिट नहीं होंगे, उन्हें टीम में नहीं शामिल किया जाएगा।

अर्शदीप सिंह

अब सवाल ये है कि अगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मोहम्मद शमी फिट नहीं होते हैं तो उनकी जगह किस गेंदबाज को चुना जाएगा। भारतीय टीम के ये 3 गेंदबाज इस समय उनकी जगह भरने के लिए सबसे बड़े दावेदार हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अर्शदीप सिंह का है। अर्शदीप सिंह इस भारतीय टी20 टीम के रेगुलर सदस्य हैं और 8 वनडे मैच भी खेल चुके हैं। बाएं हाथ के इस गेंदबाज ने 60 टी20 मुकाबलों में 95 विकेट हासिल किए हैं और वनडे में खुद को साबित करने का मौका तलाश रहे हैं। अगर शमी फिट नहीं होते हैं तो फिर अर्शदीप सिंह वो खिलाड़ी होंगे, जिनके बारे में चयनकर्ता सबसे पहले सोच सकते हैं।

हर्षित राणा

इसके अलावा हर्षित राणा को भी चयनकर्ता आजमा सकते हैं। हर्षित ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले सीजन शानदार गेंदबाजी की थी और उसका उन्हें इनाम भी मिला। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया और शुरुआत के दोनों टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका भी मिला। हालांकि लाल गेंद से हर्षित वह कमाल नहीं दिखा पाए और 3 पारियों में सिर्फ 4 विकेट हासिल कर पाए। ऐसे में व्हाइट गेंद से उनकी आईपीएल प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ता चैंपियंस ट्रॉफी में उनको शमी के रिप्लेसमेंट के तौर में देख सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा

साल 2021 में वनडे डेब्यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा ने अब तक 17 वनडे मैच खेले हैं और 29 विकेट चटकाए हैं। हालांकि शमी और बुमराह के लगातार खेलने की वजह से उन्हें कम मौके मिले और उन मौको पर भी उन्होंने अपनी छाप छोड़ने की कोशिश की। प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे वर्ल्डकप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी वनडे खेला था और वह चयनकर्ताओं की नजर में काफी पहले से हैं। ऐसे में शमी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते भी हैं तो उन्हें अतरिक्त तेज गेंदबाज के तौर पर भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: BGT के बाद जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान, ख्वाजा और माइकल वॉन से मिला ये जवाब

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी तक फिट नहीं हुए मोहम्मद शमी तो इन 3 गेंदबाजों में से किसी एक को मिल सकता है मौका

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.