क्रिकेट

राणातुंगा का दाबा-श्रीलंका क्रिकेट चीफ के हैं सट्टेबाजों से संबंध

 दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के अपमानित हार के बाद राणातुंगा ने  इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल से इस अपमान जनक हार के जांच की मांग की

Aug 09, 2017 / 06:31 pm

निखिल शर्मा

arjun ranatunga

नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व खिलाडी अर्जुन राणातुंगा ने एक बार फिर से टीम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है ।भारत -श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट में श्रीलंका के अपमानित हार के बाद राणातुंगा ने यह बयान दिया उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल से इस अपमान जनक हार के जांच की मांग की है ।उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में टीम के खिलाडियों ने अनुशासन को खोया है। जिसके वजह से टीम की इनिंग से हार हुई है और पहले मैच में 304 रनों के विशाल स्कोर से हार हुई है ।
अपने ख़राब प्रदर्शन के वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर चल रही टीम श्रीलंका को पिछले महीने ज़िम्बाब्वे के हाथों एक दिवसीय मैच में बुरी तरह हारना पड़ा था ।राणातुंगा ने श्रीलंका क्रिकेट प्रेसिडेंट पर सट्टेबाजों से नज़दीकी का आरोप लगाया है ,जिसे प्रेसिडेंट थिलंगा सुमथीपाला ने ख़ारिज कर दिया है ,जबकि राणातुंगा ने आरोप लगाते हुए उनसे इस्तीफा माँगा है।
राणातुंगा ने कहा कि इस बात की रिपोर्ट है कि कुछ लोगों ने श्रीलंका टीम के खिलाडियों से फिक्सिंग के लिए संपर्क साधा था ,तो इस बात की जांच क्यों नहीं होनी चाहिए ? जांच में सहयोग नहीं करने के वजह से और फिक्सिंग के आरोप के वजह से कई खिलाडियों को सस्पेंड कर दिया गया राणातुंगा ने आईसीसी से सुमथीपाला का सट्टेबाजों के साथ क्या सम्बन्ध है इस बात के जांच की मांग की है ।
हालांकि आईसीसी के तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं है ।श्रीलंका के प्रेसिडेंट ने खुद पर लगे इन आरपों को ख़ारिज किया है।
इससे पहले भी अपने बयान के वजह से चर्चा में रहे हैं राणातुंगा
आपको बता दूं कि भारत -श्रीलंका के बीच होने वाले 2011 के विश्व कप मैच में श्रीलंका को मिली करारी हार के बाद भी राणातुंगा ने जांच की मांग की थी । उन्होंने विश्व कप के फाइनल मैच को फिक्स बताते हुए उस मैच के जांच की मांग की थी। श्रीलंका टीम को मिली हार किसी भी तरह से समझ से बाहर बताते हुए उन्होंने जांच की मांग की थी। 

Hindi News / Sports / Cricket News / राणातुंगा का दाबा-श्रीलंका क्रिकेट चीफ के हैं सट्टेबाजों से संबंध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.