क्रिकेट

APL 2018: राशिद खान ने खेली तूफानी पारी, गेंद से प्रदर्शन का तो क्या ही कहना- अकेले दम पर जीत लिया मैच

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018, काबुल जवानन ने कंधार नाइट्स के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज की।

Oct 17, 2018 / 12:17 pm

Akashdeep Singh

APL 2018: राशिद खान ने खेली तूफानी पारी, गेंद से प्रदर्शन का तो क्या ही कहना- अकेले दम पर जीत लिया मैच

नई दिल्ली। अफगानिस्तान प्रीमियर लीग 2018 में मंगलवार को काबुल जवानन और कंधार नाइट्स के बीच मुकाबले में राशिद खान ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम काबुल को 4 विकेट से जीत दिलाई। टॉस जीतकर काबुल ने कंधार को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। कंधार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान असग़र अफगान के अर्धशतक की बदौलत काबुल के सामने जीत के लिए 153 रनों का टारगेट सेट किया। काबुल ने 19.1 ओवरों में ल्यूक रोंची, लॉरी इवांस और राशिद खान की शानदार बल्लेबाजी की मदद से यह मैच जीत लिया।


कंधार की बल्लेबाजी-
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी को मजबूर कंधार को पहला झटका 12 के स्कोर पर पॉल स्टर्लिंग(0) के रूप में लगा । इसके बाद कप्तान असग़र अफगान और ब्रेंडन मॅक्कुलम के बीच 64 रनों की साझेदारी हुई। मॅक्कुलम 16 रन बनाकर आउट हुए। असग़र ने 31 गेंदों में 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। इसके बाद नसीर जमाल ने 28 और नजीबुल्लाह जादरान ने 25 रनों की पारी खेल 5 विकेट के नुक्सान पर 152 रन बनाए। फरीद अहमद ने 2 और राशिद ने 1 विकेट झटका।


राशिद खान का शानदार प्रदर्शन-
राशिद ने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 14 रन देकर 1 विकेट झटका। उन्होंने इस बीच 12 गेंद डॉट फेंकी। इसके बाद उन्होंने शानदार बल्लेबाजी से टीम को मैच जिताया। राशिद ने 8 गेंदों में 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। आखिर के 2 ओवरों में काबुल को जीत के लिए 24 रनों की दरकार थी और राशिद ने एक ही ओवर में 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 23 रन बटोर कर टीम की जीत निश्चित कर दी ।

https://twitter.com/rashidkhan_19?ref_src=twsrc%5Etfw

काबुल ने दर्ज की जीत-
153 रनों का पीछा करते हुए काबुल को ल्यूक रोंची और हजरतुल्लाह जजई ने तूफानी शुरुआत दिलाई। रोंची ने 14 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 31 रनों की पारी खेली व जजई ने 12 गेंदों में 16 रन बनाए। इसके बाद काबुल को 56 पर पहला, 57 पर दूसरा, 68 पर तीसरा और 82 पर चौथा झटका लगा। पर ल्यूक इवांस ने 31 गेंदों में नाबाद 32 रनों की पारी खेल टीम को संभाला। अंत में राशिद ने नाबाद तूफानी पारी खेल टीम को 5 गेंद रहते 4 विकेट से मैच जिता दिया।

Hindi News / Sports / Cricket News / APL 2018: राशिद खान ने खेली तूफानी पारी, गेंद से प्रदर्शन का तो क्या ही कहना- अकेले दम पर जीत लिया मैच

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.