सायमंड्स के परिवार ने दी जानकारी
बता दें कि सायमंड्स के परिवार के अनुसार आने वाले सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के नॉर्थ क्वींसलैंड में एक शोक सभा आयोजित की जाएगी, यह पब्लिक शेयरमनी रिवरवे स्टेडियम में आयोजित होगी। यह जगह एंड्रयू सायमंड्स के घर से काफी ज्यादा नजदीक हैं। इस कार्यक्रम में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट, डेरेन लेहमन और जिम्मी मोहर जैसे खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद हैं।
ये सभी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इस दिग्गज को आखिरी बार श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्रित होंगे। बता दें कि 14 मई की सुबह को सायमंड्स रिवर ब्रिज के पास गाड़ी चला रहे थे, तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एंड्रयू सायमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल के पहले 2 सीजन में भी अपने जौहर दिखाए। साइमंड्स ने ऑस्ट्रेलिया के तरफ से 26 टेस्ट खेले, इस दौरान उनके बल्ले से 1462 रन निकले। टेस्ट में उनका हाईएस्ट स्कोर 162 रन रहा। वही वनडे मुकाबले की बात करें, तो 198 वनडे मुकाबले खेलते हुए उन्होंने 5088 रन बनाए, इस दौरान उनके बल्ले से छह शतक भी निकले। वही T20 में ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 मैच खेलने वाले सायमंड्स ने 48.14 की औसत से 337 रन बनाए। सायमंड्स ने आईपीएल में खेलते हुए 36.07 की औसत से 974 रन बनाए, इसके अलावा 20 विकेट लेने में भी कामयाब रहे। आईपीएल में सायमंड्स ने 39 मैच खेले।
यह भी पढ़ें – Asia Cup Hockey 2022: अब्दुल राणा के आखिरी मिनट में गोल की वजह से पाकिस्तान ने भारत के साथ ड्रा पर खत्म किया मुकाबला