आंद्रे रसेल ने चोट लगने के बाद खेली तूफानी पारी
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर बनाए 62 रन
•Mar 30, 2019 / 10:10 pm•
Kapil Tiwari
मैच के 14वें ओवर में आंद्रे रसेल को जोरदार चोट लगी। हर्षल पटेल के ओवर की तीसरी गेंद डायरेक्ट रसेल के कंधे पर जाकर लगी।
अंपायर ने इस बॉल को नो बॉल करार दिया। चोट इतनी ज्यादा लगी थी कि बीच-बीच में रसेल अपना कंधा मसलते हुए नजर आ रहे थे।
रसेल के बॉल इतनी तेज लगी कि उसके बाद वो मैदान पर गिर गए। साथ के खिलाड़ी भागे और रसेल को संभाला। दिनेश कार्तिक ने उसी समय रसेल के कंधे को मसला।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों ने भी आकर हालचाल पूछा। रसेल को मैदान पर गिरता देख तुरंत मैच को रोक दिया गया। बाहर से फिजियो को बुलाया गया। मैदान पर ही रसेल का उपचार किया गया।
रसेल को बीच-बीच में परेशान होते हुए भी देखा गया, लेकिन इस चोट का असर उनकी पारी पर नहीं पड़ा।
चोट लगने के बाद रसेल ने तूफानी पारी खेलना शुरु किया और 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से रसेल ने 62 रन की पारी खेली।
Hindi News / Photo Gallery / Sports / Cricket News / हर्षल पटेल ने आंद्रे रसेल को किया चोटिल, उसके बाद तो मैदान पर हुई चौके-छक्कों की बारिश