क्रिकेट

रसेल ने निकाली हारिस रऊफ की हवा, जड़ा 351 फीट ऊंचा गगनचुंबी छक्का, गुम हो गई गेंद, देखें वीडियो

Andre Russell Hit 351 Feet High Six: मेजर लीग क्रिकेट के दूसरे सीजन में लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने सैंन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न के हारिस रऊफ को 351 फीट ऊंचा छक्का जड़ते हुए गेंद को स्‍टेडियम के बाहर भेज दिया।

नई दिल्लीJul 09, 2024 / 10:27 am

lokesh verma

Andre Russell Hit 351 Feet High Six: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद एक बार फिर से क्रिकेट लीग्‍स शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल दुनियाभर के क्रिकेटर अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के दूसरे सीजन में अपना दमखम दिखा रहे हैं। सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स के बीच डलास में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में आंद्रे रसेल ने हारिस रऊफ की गेंद पर एक गगनचुंबी छक्‍का जड़ा है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। इस छक्‍के की ऊंचाई 351 फीट रही और लंबाई 107 मीटर थी। गेंद सीधे स्‍टेडियम के बाहर जाकर गिरी। इस छक्‍के को क्रिकेट इतिहास का सबसे ऊंचा छक्‍का माना जा रहा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / रसेल ने निकाली हारिस रऊफ की हवा, जड़ा 351 फीट ऊंचा गगनचुंबी छक्का, गुम हो गई गेंद, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.