क्रिकेट

‘उसे कप्तानी के बारे में कुछ नहीं पता’, शुभमन की कप्तानी पर अपने बयान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मचाया बवाल

जिम्बाब्वे दौरे पर टीम इंडिया को 4-1 से टी20 सीरीज में जीत दिलाने वाले कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी से दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा निराश हैं और उन्होंने ऐसा बयान दिया, जिससे क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है।

नई दिल्लीJul 16, 2024 / 11:51 am

Vivek Kumar Singh

Amit Mishra on Shubman Gill: जिम्बाब्वे दौरे (India Tour of Zimbabwe 2024) पर टीम इंडिया (Team India) ने मेजबान टीम को पहले मुकाबले में हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए 4-1 से सीरीज पर कब्जा किया। इस जीत के बावजूद दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने शुभमन गिल को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिसने क्रिकेट जगत में बवाल मच गया है। एक यू-ट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में अमित मिश्रा ने गिल की कप्तानी पर सवाल खड़े किए हैं। अमित मिश्रा ने बताया कि शुभमन गिल को कोई आइडिया नहीं है कि कप्तानी कैसी की जानी चाहिए।

टाइटंस के भी कप्तान रहें हैं शुभमन

आपको बता दें कि आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की कप्तानी भी शुभमन गिल ने की थी लेकिन टीम को पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा। इसके बावजूद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद तुरंत जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। इस दौरे पर ही पहले मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया ने शानदार वापसी की और लगातार 4 मैच जीतकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर लिया।

गिल को कप्तानी लायक नहीं मानते अमित मिश्रा

अमित मिश्रा ने कहा कि, “गिल को कप्तानी का कोई आईडिया नहीं है. मैंने उसे आईपीएल करते हुए देखा है, उसे कुछ पता ही नहीं है कि कैसे कप्तानी की जानी चाहिए. देखिए उस समय हार्दिक टीम से चले गए थे. गुजरात के पास राशिद खान को छोड़कर दूसरा खिलाड़ी नहीं था, जिसे कप्तान बनाया जाए. मुझे लगता है कि गुजरात मैनेजमेंट ने मजबूरी में शुभमन को कप्तान बनाया था. मैंने उसे कप्तानी करते हुए देखा था, वह मुझे कप्तानी करने के काबिल नहीं लगता है, मैं उसे नहीं मानता कि वह भारत का कप्तान बन सकता है.”
ये भी पढ़ें: ईशान किशन की वापसी को लेकर होगा बड़ा फैसला, श्रीलंका सीरीज से पहले सेलेक्टर्स से बात करेंगे गौतम गंभीर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / ‘उसे कप्तानी के बारे में कुछ नहीं पता’, शुभमन की कप्तानी पर अपने बयान ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने मचाया बवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.