क्रिकेट

बांग्लादेश में राजनीतिक उत्पात के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां खेला जाएगा टूर्नामेंट

आईसीसी ने शनिवार को कहा है कि एशिया में ही महिला टी-20 विश्वकप खेला जायेगा और टूर्नामेंट की तिथि समान रहेगी। इसको लेकर बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड बंगलादेश की अंतरिम सरकार से बात करेगा।

नई दिल्लीAug 12, 2024 / 03:12 pm

Siddharth Rai

Women T20 World Cup 2024: बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संशय बरकरार है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने देश के सेवा प्रमुख से टूर्नामेंट के आयोजन के लिए सुरक्षा का आश्वासन मांगा है। इस बीच इस टूर्नामेंट को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बड़ा बयान दिया है।
आईसीसी ने शनिवार को कहा है कि एशिया में ही महिला टी-20 विश्वकप खेला जायेगा और टूर्नामेंट की तिथि समान रहेगी। इसको लेकर बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड बंगलादेश की अंतरिम सरकार से बात करेगा। आईसीसी ने टी20 महिला वर्ल्ड कप में भाग लेने वाले सभी देशों के बोर्ड को प्रेषित किये गये मेल में कहा, ‘आईसीसी बंगलादेश की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और बीसीबी के साथ मिलकर काम कर रहा है। अगर उस समय तक बंगलादेश में टूर्नामेंट कराना संभव नहीं हुआ तो आईसीसी बोर्ड के संपर्क में आकर पूछेगा कि इसको कहां कराया जा सकता है। आईसीसी ने साथ ही कहा कि टूर्नामेंट की तिथि समान रहेंगी।’
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड रविवार को आगामी महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में युवा और खेल सलाहकार आस‍िफ महमूद से मिलेगा। अक्टूबर में महिला टी20 वर्ल्ड कप में होना है। ऐसा माना जा रहा है कि अंतरिम सरकार 2007 की तरह बीसीबी को चलाने के लिए एडहॉक कमेटी का गठन कर सकती है।
आईसीसी ऐसी कमेटी को तब तक स्‍वीकार कर सकती है जब तक इसमें सरकार का दखल ना हो, विशेषकर जब बाद में चुनाव हों। अगर सरकार के दखल का डर होगा तो आईसीसी पहले मामले की जांच करेगी और तब कदम उठाएगी। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने हाल ही में श्रीलंका क्रिकेट को नवंबर 2023 से जनवरी 2024 तक बर्खास्‍त कर दिया था क्‍योंकि बोर्ड में सरकार का दखल था।

Hindi News / Sports / Cricket News / बांग्लादेश में राजनीतिक उत्पात के बीच महिला टी20 वर्ल्ड कप को लेकर आया बड़ा अपडेट, यहां खेला जाएगा टूर्नामेंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.