पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 127 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 18.1 ओवर में पांच विकेट खोकर इसे हासिल कर दिया। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन एक बार फिर कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बनाए। हरमनप्रीत ने 41 गेंद पर पांच चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा अमेलिया कर ने 25 गेंद पर 31 रन बनाए। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों में 66 रन की साझेदारी की।
गुजरात जायंट्स के लिए तनुजा कंवर ने दो, कैथरीन ब्राइस और ली ताहुहु ने एक – एक विकेट झटके। इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस अंक तालिका के टॉप पर बनी हुई है। इससे पहले गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए थे। गुजरात की बल्लेबाजी पिछले सीजन की तरह इस सीजन के पहले मुक़ाबले में भी पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। टीम ने मात्र 78 रन पर अपने सात विकेट खो दिये थे। लेकिन अंत में कैथरीन ब्राइस और तनुजा कंवर ने मिलकर आठवे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कैथरीन ब्राइस ने 24 गेंद पर 25 और तनुजा कंवर ने 21 गेंद पर 28 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा कप्तान बेथ मूनी ने 22 गेंद पर 24 बनाए। टीम का अन्य कोई बल्लेबाज दहाई का अंकाड़ा भी नहीं छू पाया। मुंबई इंडियंस के लिए अमेलिया कर ने चार विकेट झटके थे।