तेज गेंदबाज के रूप में की थी करियर की शुरुआत
अल्लाह गज़नफ़र के क्रिकेट करियर की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक तेज गेंदबाज के रूप में की थी लेकिन अफ़गानिस्तान के पूर्व कप्तान अहमदज़ई ने उन्हें एक रहस्यमयी स्पिनर बना दिया। उन्होंने 2024 अंडर-19 विश्व कप के दौरान अपने शानदार प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं, जहां उन्होंने चार मैचों में आठ विकेट लिए।इमर्जिंग एशिया कप के फ़ाइनल में बने प्लेयर ऑफ़ द मैच
अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उनकी एंट्री अफगानिस्तान की सीनियर टीम में हुई। उन्होंने अपना वनडे इंटरनेशनल डेब्यू आयरलैंड के खिलाफ किया था। उन्होंने लगातार प्रभावित करना जारी रखा और श्रीलंका ए के खिलाफ़ इमर्जिंग एशिया कप के फ़ाइनल में प्लेयर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी जीता, जिसमें अफ़गानिस्तान ने खिताब जीता था।आईपीएल 2024 में थे केकेआर का हिस्सा
बता दें कि ये युवा स्पिनर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम का भी हिस्सा रह चुका है, जिसने आईपीएल 2024 का खिताब अपने नाम किया था। उन्हें केकेआर की टीम में मुजीब उर रहमान की जगह शामिल किया गया था। हालांकि अभी तक उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका है। उम्मीद है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन पर बड़ी बोली लग सकती है और डेब्यू का भी मौका मिल सकता है। यह भी पढ़ें