भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार मैच होंगे। पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा टी-20 10 नवंबर को गकेबेहरा के सेंट जार्ज पार्क, तीसरा टी-20 मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क और चौथा टी-20 जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
पढ़े: IND vs UAE: UAE ने रोमांचक मुकाबले में भारत को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, नेपाल ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
Ind vs SA T20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों का प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports18 network) चैनल पर किया जाएगा। वहीं इस सीरीज के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग का अधिकार Jio Cinema के एप और वेबसाइट के पास है। दोनों टीमों के बीच पहला, तीसरा और चौथा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8ः30 बजे से शुरू होगा, जबकि 10 नवंबर को खेले जाने वाला दूसरा मैच शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत- सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल। यह भी पढ़ें