क्रिकेट

IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत को लेकर जानें सब कुछ

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 T 20 मैचों सीरीज 8 नवंबर से शुरू होने जा रही है। भारतीय टीम का नेतृत्व सूर्य कुमार यादव संभालेंगे जबकि दक्षिण अफ्रीका टीम की नेतृत्व एडेन मार्करम करेंगे।

नई दिल्लीNov 02, 2024 / 03:52 pm

satyabrat tripathi

IND vs SA T20 Series : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों की सीरीज शुरू होने में कुछ दिन ही शेष रह गए हैं। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में गेराल्ड कोएत्जी और मार्को जानसन की तेज गेंदबाजी जोड़ी को चार मैचों की टी-20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। 
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों सीरीज की बात करें तो दोनों टीमों के बीच चार मैच होंगे। पहला मैच 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा। दूसरा टी-20 10 नवंबर को गकेबेहरा के सेंट जार्ज पार्क, तीसरा टी-20 मैच 13 नवंबर को सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क और चौथा टी-20 जोहान्सबर्ग के वांडर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। 
पढ़े: IND vs UAE: UAE ने रोमांचक मुकाबले में भारत को हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, नेपाल ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

Ind vs SA T20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी-20 मैचों का प्रसारण टीवी पर स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क (Sports18 network) चैनल पर किया जाएगा। वहीं इस सीरीज के लिए डिजिटल स्ट्रीमिंग का अधिकार Jio Cinema के एप और वेबसाइट के पास है। दोनों टीमों के बीच पहला, तीसरा और चौथा टी-20 मैच भारतीय समयानुसार रात 8ः30 बजे से शुरू होगा, जबकि 10 नवंबर को खेले जाने वाला दूसरा मैच शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

भारत- सूर्य कुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, आवेश खान, यश दयाल। 
यह भी पढ़ें

AFG vs BAN: अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

दक्षिण अफ्रीका- एडेन मार्करम (कप्तान), ओटेनिल बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्‍स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्‍टन, एंडिले सिमेलेन, लुथे सिपाम्‍ला, ट्रिस्‍टन स्टब्स। 

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA T20 Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत को लेकर जानें सब कुछ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.