bell-icon-header
क्रिकेट

वर्ल्ड कप के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास तोड़ने का ऐलान, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन

ICC Cricket World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2019 के हीरो रहे स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना संन्यास तोड़ने के लिए राजी हो गए हैं। उन्‍होंने कहा है कि भले ही उन्‍हें आईपीएल 2024 छोड़ना पड़े, अगर कप्‍तान कहेंगे तो वह विश्‍व कप खेलने को तैयार हैं।

Aug 15, 2023 / 09:05 am

lokesh verma

वर्ल्ड कप के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास तोड़ने का ऐलान, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन।

ICC Cricket World Cup 2023 : भारत में खेले जाने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब दो महीने से भी कम समय शेष बचा है। यह क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है, जब पूरा विश्‍व कप भारत में ही खेला जा रहा है। वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा लेने वाली सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारी तेज कर दी है। इंग्लिश टेस्ट टीम के कप्तान और वर्ल्ड कप 2019 के हीरो रहे स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपना संन्यास तोड़ने के लिए राजी हो गए हैं। बेन स्‍टोक्‍स ने पिछले साल जुलाई में ही वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कहते हुए एकदिवसीय अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था।

द टेलीग्राफ के अनुसार, इंग्‍लैंड के स्‍टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने भारत में आयोजित होने वाले वनडे वर्ल्‍ड कप के लिए संन्यास तोड़ने का फैसला कर लिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि स्टोक्स ने कहा है कि यदि इंग्लिश टीम के कप्तान जोस बटलर उनसे वर्ल्‍ड कप में खेलने लिए कहेंगे तो वह अपने देश के लिए खेलने के लिए तैयार हैं।

वर्ल्ड कप के लिए आईपीएल का अगला सीजन छोड़ने को तैयार

रिपोर्ट में कहा गया है कि भले ही बेन स्टोक्स को आईपीएल 2024 छोड़ना पड़े, लेकिन वह वर्ल्‍ड कप खेलने के लिए तैयार हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब कप्‍तान के कहने पर कोई खिलाड़ी अपना संन्‍यास तोड़ने जा रहा है, इससे पहले स्टोक्स ने एशेज सीरीज के लिए ऑलराउंडर मोइन अली का संन्यास तुड़वाया था।

पिछले वर्ल्‍ड कप के फाइनल में खेली थी महत्‍वपूर्ण पारी

बता दें कि इंग्‍लैंड ने ही 2019 का वर्ल्‍ड कप खिताब इयोन मोर्गन की कप्तानी में जीता था। उस वर्ल्‍ड कप में स्टोक्स ने इंग्लैंड की खिताबी जीत में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 84 रन की पारी खेलते हुए अपने देश को खिताब जिताया था। बेन स्टोक्स के वनडे करियर की बात करें तो उन्‍होंने 105 मैच में 2924 रन और 74 विकेट अपने नाम किए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / वर्ल्ड कप के लिए दिग्गज क्रिकेटर ने किया संन्यास तोड़ने का ऐलान, पिछली बार इंग्लैंड को बनाया था चैंपियन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.