क्रिकेट

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला T20 टीम का ऐलान

आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला टी20 टीम का ऐलान किया गया है। ऑलराउंडर एलिस कैप्सी को को टीम में जगह दी गई है।

नई दिल्लीNov 18, 2024 / 04:30 pm

satyabrat tripathi

ऑलराउंडर एलिस कैप्सी को आगामी दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला टी20 टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड की टीम 24 नवंबर से 18 दिसंबर तक होने वाले इस दौरे पर तीन टी20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। इसके बाद चार दिवसीय टेस्ट मैच भी खेला जाएगा।
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा कि 20 वर्षीय एलिस अब टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगी। एलिस, जो मौजूदा महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेल रही हैं, सोमवार को दक्षिण अफ्रीका में इंग्लैंड टीम से जुड़ेंगी।
पढ़े: AUS vs PAK: बाबर आजम ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

एलिस को इस साल की महिला टी20 विश्व कप में तीन पारियों में खराब फॉर्म के कारण टी20 टीम से बाहर रखा गया था, जहां इंग्लैंड को ग्रुप-स्टेज से बाहर होना पड़ा था। उनकी जगह ऑलराउंडर पैगे स्कोल्फील्ड को टी20 टीम में शामिल किया गया, जिन्होंने आयरलैंड में द्विपक्षीय सीरीज में सीनियर अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। टीम की घोषणा करते समय मुख्य कोच जॉन लुईस ने उस समय कहा था कि एलिस को टी20 टीम से बाहर रहने के दौरान बल्ले से निरंतरता बनाए रखने के लिए कहा गया था।
उन्होंने कहा, “मैं एलिस के बारे में जो जानता हूं, वह खुद पर भरोसा करने वाली खिलाड़ी हैं। वे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बनने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि समय के साथ वह खेल के सभी प्रारूपों में इंग्लैंड के लिए बहुत सारे मैच खेलेगी, लेकिन फिलहाल वह गलत दिशा में आगे बढ़ रही हैं और ईमानदारी से कहूं तो हमें थोड़ा सा बदलाव करने की आवश्यकता है।”
इंग्लैंड अपनी तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 24 नवंबर को ईस्ट लंदन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा, जिसके बाद 27 और 30 नवंबर को क्रमशः बेनोनी और ईस्ट लंदन में मैच खेले जाएंगे।
यह भी पढ़े: कोकीन का नशा करते पकड़े गए इस क्रिकेटर पर लगा बैन

इंग्लैंड महिला T20 टीम: हीथर नाइट (कप्तान), लॉरेन बेल, मैया बाउचर, चार्ली डीन, सोफिया डंकली, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, सारा ग्लेन, बेस हीथ, एमी जोन्स, फ्रेया केम्प, पैगे स्कोल्फील्ड, नैट साइवर-ब्रंट, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज और एलिस कैप्सी

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए इंग्लैंड की महिला T20 टीम का ऐलान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.