आकाश ने अबतक छह ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटक लिए हैं। उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये हैं और टॉप ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया है। आकाश दीप को अपने दूसरे ओवर और पारी के चौथे ओवर में ही विकेट मिल जाता। लेकिन वह एक बड़ी गलती कर बैठे। दरअसल, आकाश ने शानदार इन स्विंग से क्राउली को क्लीन बोल्ड किया। लेकिन अंपायर ने ओवर स्टेपिंग के लिए उसे नो बॉल दिया।
अपनी इस गलती से आकाश काफी निराश दिखे। लेकिन इसके बाद इस युवा बल्लेबाज ने विकेटों की झड़ी लगा दी। उन्होंने अपने पांचवें और इंग्लिश पारी के 10वें ओवर में दो विकेट झटके। उन्होंने बेन डकेट को ओवर की दूसरी गेंद पर विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के हाथों कैच कराया। आकाश ने इसके बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया। फिर बल्लेबाजी करने आए ओली पोप को ओवर की चौथी गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट किया।
इसके बाद पांचवीं गेंद पर जो रूट पर भी एल्बीडब्ल्यू अपील की। हालांकि, इम्पैक्ट आउटसाइट था और रूट बाल बाल बच गए। इतना ही नहीं नो बॉल के चलते जीवनदान पाने वाले क्राउली को उन्होंने फिर से क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर फिलहाल तीन विकेट गंवाकर 57 रन है। जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। शुरुआती एक घंटे में ही इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवा दिए हैं।