क्रिकेट

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को KKR सौंपेगी टीम की कमान; अपनी कप्तानी में जिताए हैं ढेरों खिताब

केकेआर पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना सकती है। फ्रेंचाईजी ने अंत में 1.50 करोड़ की बोली लगाकर आधार मू्ल्य पर अजिंक्य रहाणे को खरीदा था।

नई दिल्लीDec 02, 2024 / 04:23 pm

Siddharth Rai

Ajinkya Rahane Kolkata Knight Riders New Captain, IPL 2025: गत चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए अपने नाय कप्तान का चुनाव अबतक नहीं किया है। टीम ने पिछले सीजन में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीता था। लेकिन केकेआर ने अय्यर को रिटेन नहीं किया था। मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें अपनी टीम से जोड़ लिया है। ऐसे में टीम को अब कप्तान की तलाश है।

वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा

मेगा ऑक्शन में केकेआर ने चौंकाने वाली बोली लगाते हुए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा है। केकेआर ने ऑक्शन से पहले चार कैप्ड और दो अनकैप्ड खिलाड़ी समेत छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऐसे में ऑक्शन में उनके पास 51 करोड़ रुपये का पर्स था। फ्रेंचाईजी ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए लगभग आधा पर्स खर्च कर दिया। ऐसे में माना जा रहा था कि टीम उन्हें ही अपना अगला कप्तान बनाएगी।

अजिंक्य रहाणे होंगे KKR के कप्तान

लेकिन अब रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि टीम की नजरें किसी और खिलाड़ी को कमान सौंपनी पर लगी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केकेआर पूर्व भारतीय कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम का कप्तान बना सकती है। फ्रेंचाईजी ने अंत में 1.50 करोड़ की बोली लगाकर आधार मू्ल्य पर अजिंक्य रहाणे को खरीदा था।

90 प्रतिशत तय है रहाणे का कप्तान बनाना

केकेआर से जुड़े एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, “हां, फिलहाल यह 90 प्रतिशत तय है कि अजिंक्य केकेआर के नए कप्तान होंगे। उन्हें केकेआर ने खास तौर पर कप्तानी के लिए एक बेहतर विकल्प के तौर पर खरीदा है।” वेंकटेश अय्यर के पास कप्तान का अनुभव नहीं है। साथ ही उन्हें टीम ने बड़ी बोली लगाकर खरीदा है। मानसिक तौर पर बड़ी रकम को अपने प्रदर्शन से जस्टिफाई करने का दवाब भी खिलाड़ी पर होता है। ऐसे क्या केकेआर उन पर अब कप्तानी का भी बोझ डालना चाहेगी। फ्रेंचाईजी चाहेगी कि वे आज़ादी के साथ खेलें। टीम के पास और कोई कप्तान नहीं है ऐसे में अजिंक्य रहाणे को ही इसकी ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी।

सैयद मुश्ताक अली में रहाणे का प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में रहाणे का बल्ला जमकर चल रहा है। मुंबई के लिए खेलते हुए रहाणे ने महाराष्ट्र के खिलाफ 34 गेंदों पर 52 रन और केरल के खिलाफ 35 गेंद पर 68 रनों की आतिशी पारी खेली है। इस दौरान रहाणे ने 21 गेंद पर अर्धशतक भी ठोका था।

रहाणे का कप्तानी रिकॉर्ड

रहाणे की कप्तानी का रिकॉर्ड शानदार है। उनकी कप्तानी में मुंबई डोमेस्टिक टीम ने 2022-23 में सैयद मुश्ताक अली, इस साल की शुरुआत में 42वां रणजी ट्रॉफ़ी खिताब और ईरानी कप भी जीता है। इसके अलावा रहाणे ने 2018 में इंडिया सी के कप्तान के तौर पर देवधर ट्रॉफ़ी और वेस्ट जोन को दलीप ट्रॉफ़ी 2022-23 जिताई है।

रहाणे की कप्तानी में भारत नहीं हारा मैच

भारतीय टीम के रिकॉर्ड पर नज़र डाली जाये तो रहाणे ने विराट कोहली की अनुपस्थिति में 2017 से 2021 के बीच 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है। इस दौरान 4 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। रहाणे की कप्तानी में भारत एक भी टेस्ट मैच नहीं हारा है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: वेंकटेश अय्यर नहीं, इस भारतीय बल्लेबाज को KKR सौंपेगी टीम की कमान; अपनी कप्तानी में जिताए हैं ढेरों खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.