जानें क्या कहा मार्करम ने
मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफ्रीकी टीम के कप्तान एडेन मार्करम ने कहा कि भारत एक शानदार टीम है। पिछले कुछ वर्षों में साउथ अफ्रीका भी सही दिशा में आगे बढ़ रहा है। अब ये हमारे लिए एक बड़ा अवसर है। उन्होंने कहा कि मैच का परिणाम चाहे जो भी हो, लेकिन हमारी टीम मैच जीतने की जबरदस्त भूख रखती है। ‘हम किसी भी परिस्थिति में मैच पलट सकते हैं’
एडेन मार्कराम ने अपनी टीम की जमकर तारीफ करते हुए दावा किया कि उनकी टीम किसी भी परिस्थिति में मैच पलटने में विश्वास रखती है। इस टूर्नामेंट में हमारी टीम ने ऐसा ही करके दिखाया है। हमें विश्वास है कि हम मैच को किसी भी स्थिति से खेलकर जीत सकते हैं। हम बतौर टीम पिछले कुछ वर्षों से सफेद गेंद वाली टीम के रूप में यहां हैं। अब खिलाड़ी टीम में अपनी भूमिका समझ रहे हैं।