अधिकारी सीओए के इस फैसले से हैरान
सीओए सदस्य ने इस बारे में कहा कि युवराज का मामला अपवाद है। हम किसी और अन्य खिलाड़ी को विदेशी लीग में खेलने के लिए एनओसी नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा की है और फैसला लिया है कि अब किसी को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सीओए के इस फैसले से बीसीसीआई के अधिकारी हैरान हैं। उन्होंने कहा कि फैसलों में एकरूपता जरूरी है। सिर्फ एक खिलाड़ी को एनओसी देने के के लिए नीति नहीं बदलनी चाहिए। अगर नीति बदली गई तो यह सबके लिए होना चाहिए।
बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि नियमों में एकरूपता जरूरी है। लेकिन साफ देखा जा सकता है कि इस समय बोर्ड में ऐसा नहीं है। खिलाड़ियों के करियर को लेकर मनमाना रवैया नहीं चल सकता। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अब भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हो सकते हैं। वह युवराज को देखकर विदेशी लीगों में खेलने के लिए संन्यास की सोच रहे होंगे। लेकिन बोर्ड की ओर से लिया गया यह यू-टर्न उनके साथ बेईमानी है।
बता दें कि युवराज सिंह से पहले तक संन्यास ले चुके पूर्व खिलाड़ियों को भी विदेशी लीगों में खेलने की अनुमति नहीं देने की बीसीसीआई की नीति रही है। यह नियम सिर्फ युवराज सिंह के लिए बदला गया था और अब वह इस मामले को अपवाद बता रहा है।