इंग्लिश ऑलराउंडर एक बार फिर फ्लॉप
नियमित कप्तान शिखर धवन के चोटिल होने के चलते पंजाब किंग्स की कमान संभाल रहे सैम करन इस मुकाबले में बतौर सलामी बल्लेबाज उतरे। उन्होंने 19 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से सिर्फ 20 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्होंने दो ओवर फेंके और एक विकेट लिया। इस तरह साढ़े 18 करोड़ में खरीदा गया ये इंग्लिश ऑलराउंडर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुआ।
‘मैं होता तो सैम करन को टीम में नहीं लेता’
भारतीय पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बातचीत में कहा कि अगर मैं होता तो सैम करन को टीम में नहीं लेता। वह न तो बैटिंग ऑलराउंडर और न ही बॉलिंग ऑलराउंडर है। जो थोड़ी बैटिंग और थोड़ी बॉलिंग करे, वह किसी काम का नहीं है। मेरा मानना है कि या तो पूरी बल्लेबाजी से या पूरी गेंदबाजी ते मैच जिताओ। थोड़ा-थोड़ा वाला मुझे समझ नहीं आता। या तो बुलसाइ मारो या मेरी तरह चारों खराब करो।
10-15 रन कम रह गए- सैम करन
वहीं, गुजरात से मैच हारने के बाद कार्यवाहक कप्तान करन ने कहा कि हमने 10-15 रन कम बनाए। हालांकि गेंदबाजी में हमने शानदार काम किया। टीम की प्रतिबद्धता और लड़ाई अद्भुत रही। हालांकि, ये पर्याप्त नहीं था। हमारी टीम में कुछ वर्ल्ड क्लास स्पिन गेंदबाज हैं। साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी की। हमें 160 से ऊपर का स्कोर हासिल करना था, लेकिन फिर भी हमने उन्हें कड़ी टक्कर दी।