क्रिकेट

वेतन कटौती से नाराज श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से किया इंकार, सीरीज पर खतरा

टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने, दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज की अगुआई में श्रीलंका के शीर्ष क्रिकेटरों ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) द्वारा दिए गए सालाना कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है।

May 22, 2021 / 02:16 pm

Mahendra Yadav

Sri Lanka Cricket Team

कम वेतन दिए जाने पर श्रीलंका के खिलाड़ियों सालाना कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से मना कर दिया है। खिलाड़ियों का मानना है कि अन्य देशों की तुलना में इनकी राशि काफी कम है। ऐसे में टेस्ट कप्तान दिमुथ करूणारत्ने, दिनेश चांदीमल और एंजेलो मैथ्यूज की अगुआई में श्रीलंका के शीर्ष क्रिकेटरों ने श्रीलंका क्रिकेट (SLC) द्वारा दिए गए सालाना कॉन्ट्रेक्ट पर साइन करने से इनकार कर दिया है। ऐसे में अगर इस विवाद का जल्द कोई हल नहीं निकला तो भारतीय टीम का दौरा खतरे में पड़ सकता है। जुलाई में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ बाई लैटरल सीरीज खेलनी है। बताया जा रहा है कि श्रीलंका क्रिेकेट पैसों की तंगी से जूझ रहा है।
कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए 3 जून तक का समय
इस मामले में श्रीलंकाई खिलाड़ियों का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील का कहना है कि कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को जिस वेतन की पेशकश की गई है, वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर्स संघों के महासंघ (फिका) की रिपोर्ट के अनुसार अन्य देशों की तुलना में एक तिहाई है। वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने इस हफ्ते कहा था कि 24 प्रमुख खिलाड़ियों को चार वर्ग में कॉन्ट्रेक्ट की पेशकश की गई है। कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने के लिए खिलाड़ियों के पास तीन जून तक का समय है।
यह भी पढ़ें— श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं द्रविड़

सिर्फ 6 खिलाड़ी ए वर्ग में
श्रीलंका क्रिकेट के सालाना कॉन्ट्रैक्ट में सिर्फ 6 खिलाड़ियों को ए वर्ग में शामिल किया गया है। ए वर्ग में शामिल खिलाड़ियों का वार्षिक वेतन 70,000 से 100,000 डॉलर के बीच है। बल्लेबाज धनंजय डिसिल्वा को सर्वाधिक एक लाख डॉलर मिलेंगे, जबकि अन्य खिलाड़ियों को 70000 से 80,000 डॉलर मिलेंगे। वहीं भारत में ग्रुप सी (सबसे निचला वर्ग) में शामिल खिलाड़ियों को सालाना कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, लगभग 1,37,000 डॉलर की राशि मिलती है।
यह भी पढ़ें— कोरोना की वजह से श्रीलंका और भारत के बीच होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज पर खतरा!

कॉन्ट्रैक्ट सार्वजनिक करने से नाराज खिलाड़ी
वहीं खिलाड़ियों ने कॉन्ट्रैक्ट विवरण को सार्वजनिक किए जाने पर नाराजगी जताई है। श्रीलंका के खिलाड़ियों ने संयुक्त बयान में कहा कि वे खिलाड़ियों के भुगतान का विशिष्ट विवरण सार्वजनिक करने के एसएलसी के फैसले से स्तब्ध हैं। साथ ही बयान में कहा गया है कि राशि का खुलासा किए जाने से खिलाड़ियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा है। साथ ही श्रीलंकाई बोर्ड से अपने खिलाड़ियों को बंदूक की नोक पर नहीं रखने का आग्रह करते हुए कहा कि कोई भी क्रिकेटर किसी भी अनुचित और गैर-पारदर्शी अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं करेगा

Hindi News / Sports / Cricket News / वेतन कटौती से नाराज श्रीलंकाई क्रिकेटरों ने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से किया इंकार, सीरीज पर खतरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.