पिछले साल 19 नवंबर को भारतीय समर्थकों से खचखच भरे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फ़ाइनल मुक़ाबले में छह विकेट से हराया था। इस हार से करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल टूट गया था। ऐसे में भारत इस मुक़ाबले को जीत कंगारूओं से हिसाब चुकता करना चाहेगा।
भारतीय टीम यदि इस मैच को जीतती है तो वह आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा और ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो जाएगी। अगर मैच बारिश से धुलता है तो भी भारत की जगह सेमीफाइनल में पक्की हो जाएगी और ऑस्ट्रेलिया को बांग्लादेश के खिलाफ अफगानिस्तान की हार का इंतजार करना होगा।
अगर आज ऑस्ट्रेलिया हार जाता है और बांग्लादेश अफगान टीम को हरा देता है तो तीन टीमों के दो-दो अंक होंगे। ऐसे में नेट रनरेट के आधार पर फैसला होगा और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जगह बना लेगा। अगर आज ऑस्ट्रेलिया भारत से जीत जाता है तो टीम इंडिया को इसका बड़ा नुकसान होगा।
क्योंकि सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका का सामना करना पड़ेगा और भारत को इंग्लैंड का। ऐसे में अगर भारत इंग्लैंड को हरा देता है और ऑस्ट्रेलिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज़ करता है तो एक बार फिर भारत को फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना पड़ेगा। जो भारत के लिए अच्छा नहीं होगा, क्योंकि ये बात पूरी दुनिया जानती है कि फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से खतरनाक टीम और कोई नहीं है।