scriptएक ही टीम में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानें कब और कहां खेला गया वो मैच | Afro-Asia Cup when india pakistan cricket players played together for asia 11 against africa 11 ms dhoni yuvraj singh sachin sehwag | Patrika News
क्रिकेट

एक ही टीम में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानें कब और कहां खेला गया वो मैच

Afro-Asia Cup History: साल 2005 और 2007 में एफ्रो-एशिया कप का आयोजन हुआ। इस सीरीज में एशिया की टीम में भारत के साथ बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाड़ी शामिल हुए।

नई दिल्लीSep 13, 2024 / 09:45 pm

Vivek Kumar Singh

Afro Asia Cup 2007
Afro-Asia Cup 2005 and 2007 History: साल 2005 में पहली बार एफ्रो एशिया कप वजूद में आया। इस सीरीज को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी। 2007 में इसे दोबारा आयोजित किया है और इस बार टी20 फॉर्मेट में भी एक मैच खेला गया। हालांकि तब से लेकर अब तक इसी सीरीज को देखा नहीं गया है। 2022 में इसे फिर से शुरू करने की मुहीम छिड़ी लेकिन एशियन क्रिकेट काउंसिल में चल रहे उथल पुथल की वजह से ऐसा हो नहीं सका। इस सीरीज के फिर से शुरू होने की चर्चा तेज हो गई है। अगर ऐसा हुआ तो एक बार फिर भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी एक साथ खेलते नजर आएंगे।
इससे पहले 2007 और 2005 में ऐसा हो चुका है। हालांकि दोनों बार भारतीय खिलाड़ियों की भागिदारी कम रही है। इस सीरीज में अब तक भारत के सचिन चेंदुलकर (T20I) वीरेंद्र सहवाग, अनील कुंबले, आशीष नेहरा, जहीर खान, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सौरव गांगुली, युवराज सिंह, श्रीसंत (T20I) और हरभजन सिंह ही हिस्सा ले पाए हैं। साल 2005 में वनडे एशिया 11 की कमान इंजमाम उल हक के हाथों में थी तो 2007 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने कमान संभाली। टी20 फॉर्मेट का मैच 2007 में खेला गया, जिसकी कमान शोएब मलिक ने संभाली थी।

Afro Asia Cup 2007 की एशिया 11

महेला जयवर्धने (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), सौरव गांगुली, मोहम्मद यूसुफ, वीरेंद्र सहवाग, उपुल थरंगा, युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या, मोहम्मद रफीक, दिलहारा फर्नांडो, हरभजन सिंह, जहीर खान, मशरफे मुर्तजा और मोहम्मद आसिफ।

Afro Asia Cup 2005 की एशिया 11

इंजमाम-उल-हक (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा, यूसुफ योहाना, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, मुथैया मुरलीधरन, मशरफे मुर्तजा, मोहम्मद अशरफुल, अनील कुंबले, शोएब अख्तर, आशीष नेहरा और जहीर खान।
रिजर्व खिलाड़ी: मारवन अटापट्टू और खालिद मशूद।

ये भी पढ़ें: भारत-पाक के खिलाड़ियों को मिलाकर बनेगी टीम और अफ्रीका से होगा मुकाबला!

Hindi News / Sports / Cricket News / एक ही टीम में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी, जानें कब और कहां खेला गया वो मैच

ट्रेंडिंग वीडियो