इससे पहले 2007 और 2005 में ऐसा हो चुका है। हालांकि दोनों बार भारतीय खिलाड़ियों की भागिदारी कम रही है। इस सीरीज में अब तक भारत के सचिन चेंदुलकर (T20I) वीरेंद्र सहवाग, अनील कुंबले, आशीष नेहरा, जहीर खान, एमएस धोनी (विकेटकीपर), सौरव गांगुली, युवराज सिंह, श्रीसंत (T20I) और हरभजन सिंह ही हिस्सा ले पाए हैं। साल 2005 में वनडे एशिया 11 की कमान इंजमाम उल हक के हाथों में थी तो 2007 में श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने कमान संभाली। टी20 फॉर्मेट का मैच 2007 में खेला गया, जिसकी कमान शोएब मलिक ने संभाली थी।
Afro Asia Cup 2007 की एशिया 11
महेला जयवर्धने (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), सौरव गांगुली, मोहम्मद यूसुफ, वीरेंद्र सहवाग, उपुल थरंगा, युवराज सिंह, सनथ जयसूर्या, मोहम्मद रफीक, दिलहारा फर्नांडो, हरभजन सिंह, जहीर खान, मशरफे मुर्तजा और मोहम्मद आसिफ।Afro Asia Cup 2005 की एशिया 11
इंजमाम-उल-हक (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, कुमार संगकारा, यूसुफ योहाना, शाहिद अफरीदी, अब्दुल रज्जाक, मुथैया मुरलीधरन, मशरफे मुर्तजा, मोहम्मद अशरफुल, अनील कुंबले, शोएब अख्तर, आशीष नेहरा और जहीर खान। रिजर्व खिलाड़ी: मारवन अटापट्टू और खालिद मशूद। ये भी पढ़ें: भारत-पाक के खिलाड़ियों को मिलाकर बनेगी टीम और अफ्रीका से होगा मुकाबला!