शाहिद अफरीदी ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर तमाम बड़े ब्रांड्स से अपील की है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में बस आप लोग राशन दे दें, वह उनके विज्ञापन फ्री में करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि उनका यह संदेश थोड़ा अलग है। आफरीदी बोले, जिन ब्रांड्स के साथ उन्होंने काम किया है, उनके मदद की जरूरत है। बकौल आफरीदी, जितना संभव हो रहा है वह लोगों तक राशन पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई इलाकों में उनकी टीम लोगों तक खाना पहुंचाने की कोशिश में कामयाब रही है, लेकिन यह नाकाफी है। वह इसे और बड़े स्तर पर करना चाह रहे हैं। इसके लिए आपसे उन्हें कुछ नहीं चाहिए। वह उनके लिए फ्री में काम करेंगे, जो इस मुश्किल वक्त में राशन देंगे। आफरीदी ने कहा कि सोशल मीडिया, टीवी, जहां कहेंगे, वह वहां उनके ब्रांड का प्रचार कर देंगे। इसके लिए एक पैसा भी नहीं लेंगे। इस वक्त उन्हें बस राशन चाहिए, ताकि लोगों की मदद हो सके।
आफरीदी की तारीफ कर हरभजन-युवराज हुए थे ट्रॉल
बता दें कि शाहिद आफरीदी के इस नेक की तारीफ टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर स्पिनर हरभजन सिंह और युवराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर की थी और उनकी मदद करने की अपील की थी। इसके बाद कुछ भारतीय प्रशंसकों ने इन दोनों को काफी ट्रॉल किया था कि पाकिस्तान के समर्थन में क्यों बयान जारी कर रहे हैं। ट्रॉलर्स को जवाब देते हुए आफरीदी ने कहा था कि जब उन्होंने युवराज की संस्था की 76 लाख रुपए से ज्यादा की मदद की थी, तब पाकिस्तान में उनसे किसी ने नहीं पूछा था कि वह भारत की मदद क्यों कर रहे हैं, बल्कि तारीफ ही की थी।