तीसरे दिन का खेल रद्द होने के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने कहा, ‘लगातार हो रही बारिश के कारण तीसरे दिन का खेल रद्द कर दिया गया। यदि आसमान साफ होता है तो गुरुवार को मुकाबला 98 ओवरों के साथ शुरू होगा।’ गौरतलब अब तक इस एकमात्र टेस्ट मैच का टॉस भी नहीं हो सका है। पिछले दिनों बारिश के कारण नोएडा स्टेडियम का बुरा हाल है। बारिश और गीले आउट फील्ड के कारण शुरुआती 2 दिन का खेल रद्द करना पड़ा था। दूसरे दिन भी तमाम उपायो के बाद गीले मैदान को सुखाया नहीं जा सका था। जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज़ हुआ था।
मंगलवार को ग्राउंड स्टाफ ने मिड-ऑन के पास दो से तीन फुट की खोदाई की गई थी। ग्राउंड स्टाफ ने प्रभावित क्षेत्र पर सूखी मिट्टी डाली और कृत्रिम घास लगाने का प्रयास किया था। वहीं एलेक्ट्रिक फैन की मदद से मैदान को सुखाने की कोशिश भी की गई थी।
उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान ने अबतक 10 टेस्ट मैच खेल चुका हैं। उसे बंगलादेश, श्रीलंका और आयरलैंड के खिलाफ अपनी पिछली तीन टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं न्यूजीलैंड इस वर्ष मार्च के बाद पहला टेस्ट मैच है।