27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ire vs Afg: राशिद-मुजीब की फिरकी और जेजई की तूफानी बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज

राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने मिलकर 7 ओवर फेकें, 34 रन खर्च कर 7 विकेट चटकाए।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Aug 23, 2018

RASHID KHAN

Ire vs Afg: राशिद-मुजीब की फिरकी और जेजई की तूफानी बल्लेबाजी से अफगानिस्तान ने जीती सीरीज

नई दिल्ली। राशिद खान और मुजीब उर रहमान की शानदार गेंदबाजी के चलते अफगानिस्तान ने आयरलैंड को दूसरे T20 मुकाबले में 81 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 8 विकेट के नुक्सान पर 160 रन बनाए थे जिनका पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम मात्र 79 रन पर राशिद और मुजीब की शानदार गेंदबाजी के चलते ऑल-आउट हो गई। पहला T20 मुकाबला अफगानिस्तान ने 16 रन से जीता था। तीसरा और आखिरी T20 मुकाबला 24 अगस्त को खेला जाना है।


अफगानिस्तान की बल्लेबाजी-
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुक्सान पर 160 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद 1 रन पर आउट हो गए लेकिन उनके जोड़ीदार हजरतुल्लाह जजई ने कप्तान असगर अफगान(37) के साथ मिलकर 116 रनों की साझेदारी की। हजरतुल्लाह ने 54 गेंदों में 6 चौके और 7 छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। मनोहम्मद नबी ने 5 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 12 और नजीबुल्लाह जादरान ने 10 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से तेज 20 रन बनाकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। आयरलैंड के पीटर चेस ने 3 और बोयड रैंकिन ने 2 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें- 33 गेंद, आठ चौके, छह छक्के, 20 वर्षीय इस अफगानी युवा की तूफानी बल्लेबाजी से टीम को मिली जीत


राशिद-मुजीब की फिरकी में फसा आयरलैंड-
आयरलैंड के बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ जूझते हैं यह कोई नई बात नहीं है। इस मैच में राशिद और मुजीब ने ऐसी धारदार गेंदबाजी की कि आयरलैंड के केवल दो बल्लेबाज ही 7 रन के ऊपर बना सके। आयरलैंड की टीम के लिए विलियम पोर्टरफील्ड ने 33 और कप्तान गैरी विल्सन ने 22 रन बनाए और टीम कुल 79 रन बनाकर आउट हो गई। राशिद ने 3 ओवरों में 17 रन देकर 4 विकेट झटके और मुजीब ने 4 ओवरों में 17 रन देकर 3 विकेट झटके। राशिद ने पिछले मैच में 3 विकेट लिए थे और उनके जोड़ीदार स्पिन गेंदबाज मुजीब ने 2 विकेट चटकाए थे। आयरलैंड ने पहला मैच 16 रन से जीता था। तीन मैचों की सीरीज अफगानिस्तान ने इस जीत के साथ अपने नाम कर ली है।