बता दें कि 25 मार्च से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में चिरप्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज के सभी मुकाबलों के दौरान दोनों देशों के कट्टर दर्शकों के लिए इस बार अलग प्रावधान किया गया है। दोनों के फैंस को अलग-अलग स्टैंड्स में बिठाया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की मारपीट न हो।
कई बार आपस में भिड़े हैं दर्शक
दरअसल, कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के दर्शक मैच के दौरान आपस में भिड़े हैं। एशिया कप 2022 के दौरान भी पाकिस्तान और अफगानिस्तान के फैन एक-दूसरे से भिड़ गए थे। इससे सबक लेते हुए अब दर्शकों को अलग-अलग बिठाने की व्यवस्था की जा रही है।
यह भी पढ़े – संजू सैमसन की टीम इंडिया में वापसी का रास्ता साफ, ये खिलाड़ी हुआ बाहर
क्रिकेट के इतिहास में पहली बार
इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में यह शायद पहली बार होगा, जब दोनों देशों के समर्थक अलग-अलग स्टैंड में बैठकर मैच का लुत्फ उठाएंगे। भले ही व्यवस्था कैसी भी हो, लेकिन एक बात तय है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज में जबरदस्त रोमांच देखने को मिलने वाला है। इस सीरीज से पाकिस्तान के कई स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ऐसे में मुकाबले कांटे के होंगे।
यह भी पढ़े – अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ, भारत ने 2-1 से जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी