क्रिकेट

AFG vs UGA: फजलहक के पंजे में फंसा युगांडा, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

AFG vs UGA: अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से रौंदते हुए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में एतिहासिक जीत दर्ज की है। अफगानिस्‍तान की ये जीत टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत है। इस मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 11:04 am

lokesh verma

AFG vs UGA: अफगानिस्तान ने युगांडा को 125 रनों से रौंदते हुए टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में एतिहासिक जीत दर्ज की है। अफगानिस्‍तान की ये जीत टी20 वर्ल्‍ड कप के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी जीत है। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज के 76 और इब्राहिम जादरान के 70 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांगे। इसके बाद फजलहक फारूकी के पांच विकेटों की मदद से अफगानिस्‍तान ने युगांडा की टीम सिर्फ 58 रन पर समेट दिया और 125 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। इस मुकाबले में अफगानिस्‍तान ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।

टी20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान के लिए पांच विकेट

5/3 – राशिद खान बनाम आयरलैंड, ग्रेटर नोएडा, 2017
5/9 – फजलहक फारूकी बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
5/11 – करीम जनत बनाम वेस्टइंडीज, लखनऊ, 2019
5/13 – समीउल्लाह शिनवारी बनाम केन्या, शारजाह, 2013
5/20 – मुजीब उर रहमान बनाम स्कॉटलैंड, शारजाह, 2021 टी20 विश्व कप
5/27 – राशिद खान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019

टी20 विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रिटर्न

6/8 – अजंता मेंडिस (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, हंबनटोटा, 2012
5/3 – रंगना हेराथ (श्रीलंका) बनाम न्यूजीलैंड, चटगाँव, 2014
5/6 – उमर गुल (पाकिस्तान) बनाम न्यूजीलैंड, द ओवल, 2009
5/9 – फजलहक फारूकी (अफगानिस्‍तान) बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
5/10 – सैम करन (इंग्‍लैंड) बनाम अफगानिस्‍तान, पर्थ, 2022
यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2024 के फाइनल में पहुंचेंगी ये 2 टीम, वसीम जाफर की बड़ी भविष्यवाणी

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे बड़ा जीत अंतर

172 रन – श्रीलंका बनाम केन्‍या, जोहान्सबर्ग, 2007
130 रन – अफगानिस्‍ता बनाम स्‍कॉटलैंड, शारजाह, 2021
130 रन – साउथ अफ्रीका बनाम स्‍कॉटलैंड, द ओवल, 2009
125 रन – अफगानिस्‍तान बनाम युगांडा, गुयाना, 2024
116 रन – इंग्‍लैंड बनाम अफगानिस्‍तान, कोलंबो, 2012

टी20 वर्ल्‍ड कप में सबसे कम ऑल-आउट टोटल

39 – नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
44 –  नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, शारजाह, 2021
55 – वेस्‍टइंडीज बनाम इंग्‍लैंड, दुबई, 2021
58 – युगांडा बनाम अफगानिस्‍तान, गुयाना, 2024
60 – न्‍यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, चटगांव, 2014
60 ​​- स्‍कॉटलैंड बनाम अफगानिस्‍तान, शारजाह, 2021

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG vs UGA: फजलहक के पंजे में फंसा युगांडा, अफगानिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.