साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया
वनडे
क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। अफगानिस्तान ने सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में 177 रन अफ्रीका को हराते हुए सीरीज पर कब्जा जमाया था। तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वनडे सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप से बचाया है।
तीसरे वनडे का हाल
तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 34 ओवरों में महज 169 रनों पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए एक बार से रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल की पारी खेली। उन्होंने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल सका। हार के बावजूद गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्हें ही मिला। एक समय मुश्किल में फंसी साउथ अफ्रीका
अफगानिस्तान के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने एक समय 80 रन के स्कोर पर अपने पहले तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एडेन मार्करम ने 67 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली तो वहीं ट्रिस्टन स्टब्स ने 40 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलते हुए टीम को पहली जीत का स्वाद चखाया। साउथ अफ्रीका ने 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।