क्रिकेट

AFG Vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पहली बार किया ये कमाल

Afghanistan vs South Africa: साउथ अफ्रीका ने पहले दो वनडे में बुरी तरह हारने के बाद सीरीज के तीसरे और आखिरी को 7 विकेट से जीतकर अपनी लाज बचाई है। हालांकि अफगानिस्तान सीरीज पर 2-1 से कब्जा करते हुए वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया है।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 10:09 am

lokesh verma

Afghanistan vs South Africa: अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच यूएई में खेली गई तीन वनडे मैचों की अब खत्‍म हो गई है। सीरीज के पहले दो मैचों में अफगानिस्‍तान ने एकतरफा जीत दर्ज की थी। माना जा रहा था कि अफगानी टीम क्‍लीन स्‍वीप करने में सफल हो जाएगी, लेकिन ऐसा हो न सका। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए अपनी लाज बचाई। अफगानिस्तान ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा करते हुए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही विश्‍व क्रिकेट को बता दिया है कि अब ये टीम किसी को भी हराने का माद्दा रखती है।

साउथ अफ्रीका को पहली बार हराया

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई सीरीज जीती है। अफगानिस्‍तान ने सीरीज के पहले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 विकेट से आसान जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे वनडे में 177 रन अफ्रीका को हराते हुए सीरीज पर कब्‍जा जमाया था। तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वनडे सीरीज में खुद को क्लीन स्वीप से बचाया है।

तीसरे वनडे का हाल

तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 34 ओवरों में महज 169 रनों पर ऑल आउट हो गई। अफगानिस्तान के लिए एक बार से रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल की पारी खेली। उन्‍होंने सबसे ज्‍यादा 89 रन बनाए, लेकिन उन्‍हें दूसरे छोर से किसी का साथ नहीं मिल सका। हार के बावजूद गुरबाज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी उन्‍हें ही मिला।
यह भी पढ़ें

अश्विन ने सचिन जैसे दिग्गजों को पछाड़ लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, एक टेस्ट में बनाए ये 8 बड़े कीर्तिमान

एक समय मुश्किल में फंसी साउथ अफ्रीका

अफगानिस्‍तान के 170 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने एक समय 80 रन के स्‍कोर पर अपने पहले तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद एडेन मार्करम ने 67 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली तो वहीं ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स ने 40 गेंदों पर 26 रन की पारी खेलते हुए टीम को पहली जीत का स्‍वाद चखाया। साउथ अफ्रीका ने 33 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / AFG Vs SA: अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, वनडे क्रिकेट में पहली बार किया ये कमाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.