scriptAFG vs BAN: राशिद खान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने | afg vs ban t20 world cup 2024 super 8 match afghanistan player rashid khan record of most 4 wicket hauls in men’s t20i | Patrika News
क्रिकेट

AFG vs BAN: राशिद खान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

AFG vs BAN: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 सुपर-8 के आखिरी मैच में अफगानिस्‍तान ने बांग्‍लादेश को 8 रन से शिकस्‍त देते हुए पहली बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस मैच में राशिद खान ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

नई दिल्लीJun 25, 2024 / 01:11 pm

lokesh verma

AFG vs BAN
AFG vs BAN: टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 में आज मंगलवार को अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच सुपर-8 में बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया। अफगानिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन बनाए। बांग्‍लादेश की बल्‍लेबाजी के दौरान कई बार बारिश ने बाधा डाली तो डीएलएस के तहत बांग्‍ला टीम को 19 ओवर में 114 रन का लक्ष्‍य मिला, लेकिन अफगानिस्‍तान ने उसे 105 रन पर ही समेट दिया और पहली बार आईसीसी इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस मैच में अफगानिस्‍तान के कप्‍तान राशिद खान ने जहां 4 विकेट हॉल लेकर दो बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं तो तीन अन्‍य रिकॉर्ड भी बने हैं। आइये एक नजर डालते हैं, उन रिकॉर्ड पर। 

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज़्यादा 4 विकेट लेने वाले खिलाड़ी

9 – राशिद खान (अफगानिस्तान)
8 – शाकिब अल हसन (बांग्‍लादेश)
7 – हेनरी सेनयोंडो (युगांडा)

AFG vs BAN

टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट

16 – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2021)
16* – फजलहक फारूकी (अफगानिस्तान, 2024)
15 – अजंता मेंडिस (श्रीलंका, 2012)
15 – वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका, 2022)
15 – अर्शदीप सिंह (भारत, 2024)
यह भी पढ़ें

AFG vs BAN मैच में हाई वोल्टेज ड्रामा, क्या मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान ने की बेईमानी?

टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में क्षेत्ररक्षक के रूप में सर्वाधिक कैच

79 – डेविड मिलर
69- मोहम्मद नबी
68 – मार्टिन गुप्टिल
65 – जॉर्ज डॉकरेल
65 – रोहित शर्मा
65 – टिम साउथी

बांग्लादेश के लिए टी20 विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज़्यादा विकेट

14 – 2024 में रिशाद हुसैन
11 – 2021 में शाकिब अल हसन
11 – 2024 में तन्ज़ीम हसन साकिब
10 – 2014 में अल-अमीन हुसैन
10 – 2016 में शाकिब अल हसन

Hindi News/ Sports / Cricket News / AFG vs BAN: राशिद खान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बने

ट्रेंडिंग वीडियो